PM Kisan की 10वीं किस्त के लिए फिलहाल नहीं हुई देर! लिस्ट में नहीं है नाम तो ऐसे पा सकते हैं लाभ

अगर आपका नाम पीएम किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त की लिस्ट में नहीं है। तो आप पीएम किसान सम्मान निधि की हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते है। ये नंबर 155261 और 011-24300606 है।

PM Kisan Yojana, PM Kisan 10th Installment,
पीएम किसान सम्मान निधि की लिस्ट में अभी जुड़ सकता है नाम।

PM Kisan Yojana : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त कभी भी आपके अकाउंट में क्रेडिट हो सकती है। लेकिन इससे पहले आप जानना चाहते हैं कि, आपको 10वीं किस्त का लाभ मिलेगा या नहीं। तो आप पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। वहीं अगर आपको 9वीं किस्त मिली है और 10वीं किस्त में आप नाम नहीं है। तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अभी समय है जिससे आप 10वीं किस्त के लिए लिस्ट में अपना नाम जुड़वा सकते है। इसके लिए आपको केवल एक फोन कॉल करनी होगी। आइए जानते है इन नंबरों के बारे में….

लिस्ट में नाम नहीं होने पर करें यहां कॉल – अगर आपका नाम पीएम किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त की लिस्ट में नहीं है। तो आप पीएम किसान सम्मान निधि की हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते है। ये नंबर 155261 और 011-24300606 है। यहां आपकी पूरी बात सुनी जाएगी और कम समय में समाधान भी किया जाएगा।

इन तरीकों से भी कर सकते है जानकारी – अगर आप कॉल नहीं करना चाहते। तो आप राज्य कृषि कार्यालय जाकर संबंधित अधिकारी से मिल सकते हैं और अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। इसके अलावा पीएम किसान की वेबसाइट पर भी ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

ऐसे चेक कर सकते हैं स्‍टेटस

>> PM Kisan Yojna की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं।
>> इसके बाद पर ‘Farmers Corner’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
>> इसके बाद ‘Beneficiaries List’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
>> अपना राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव का चुनाव करें।
>> अब ‘Get Report’पर क्लिक करें।
>> आपके सामने एक लिस्ट खुलेगी, लिस्ट में आपके खाते का स्टेटस पता चल जाएगा।

यह भी पढ़ें: PM Kisan Samman Nidhi की आने वाली है 10वीं किस्त, पर लाभार्थी सूची में नहीं है नाम? ऐसे फटाफट निपटाएं यह काम

किसानों के स्‍टेटस में क्‍या? स्‍टेटस की जांच करने पर उसमें ‘Rft Signed by State For 10th Installment’ लिखा हुआ आ रहा है। इसके अलावा कुछ किसानों के स्‍टेटस में FTO (Fund Transfer Order) लिखा दिख रहा है। जिसका मतलब यह कि दस्‍तावेज जांच के बाद अब खाते में पैसा ट्रांसफर किया जाने को तैयार है। अगर आपके बैंक डिटेल, आधार कार्ड और अन्‍य दस्‍तावेज में कोई गलतियां नहीं पाई जाती है तो खाते में पैसे जल्‍द ही भेज दिए जाएंगे।

पढें यूटिलिटी न्यूज (Utility News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 17-12-2021 at 17:46 IST

Exit mobile version