MG Motor इंडिया जल्द ही देश में 10-15 लाख रुपये की अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जानकारी के अनुसार एमजी मोटर्स इस कार को साल के आखिर तक लॉन्च कर सकती है। लेकिन इससे पहले एमजी मोटर्स अपनी ZS EV का फेसलिफ्ट वर्जन फरवरी 2022 में ही लॉन्च कर रही है। इस एसयूवी में आपको पहले के मुकाबले ज्यादा पावर का बैटरी पैक मिलेगा और पहले से कही ज्यादा ड्राइविंग रेज मिलेगी। आइए जानते है MG Motors की ZS EV फेसलिफ्ट एसयूवी की बाकी खूबियों के बारे में…
ZS EV फेसलिफ्ट में मिलेगा दमदार बैटरी पैक – एमजी मोटर्स फरवरी 2022 में ZS EV का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करेगी। जानकारी के अनुसार नई फेसलिफ्ट एसयूवी में पुरानी ZS EV के मुकाबले दमदार बैटरी पैक मिलेगा। 2022 ZS EV में कंपनी 50kw का बैटरी पैक दे सकती है। जो सिंगल चार्ज में 500 किमी तक की रेंज देगी। इसके साथ ही नई ZS EV में फ्यूचर एडवांस ड्राइव असिस्टेंट सिस्टम भी देगी।
आपको बता दें अभी जो मार्केट में ZS EV है उसमें एमजी मोटर्स ने 44.5Kw का बैटरी पैक दिया हुआ है। जो सिंगल चार्ज में 419 किमी की रेंज देती है। वहीं 2022 फेसिलिफ्ट ZS EV को कंपनी ग्लोबल यूके प्लेटफॉर्म पर डिजाइन कर रही है।
ZS EV फेसलिफ्ट की पावार – एमजी मोटर्स की 2022 ZS EV काफी दमदार इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी। इस एसयूवी में कंपनी ने जो इलेक्ट्रिक मोटर दी है वह 143ps की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करती है। वहीं ये एसयूवी 8.5 सेकेंण्ड में 100kmph की स्पीड पकड़ सकती है।
ZS EV फेसलिफ्ट की प्राइस और फीचर्स – 2022 MG ZS EV में पैनोरैमिक सनरूफ, 17 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील, पीएम 2.5 फिल्टर जैसे कई हाइटेक फीचर्स मिलेंगे। वहीं 2022 MG ZS EV की एक्स शोरूम कीमत 22 से 25 लाख रुपये के बीच में हो सकती है। आपको बता दें अभी मार्केट में जो ZS EV है उसकी एक्स शोरूम कीमत 21 लाख 49 हजार रुपये है।