भारत में टॉप कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने कुछ दिन पहले ही भारतीय बाजारों में नई बलेनो को लॉन्च कर दिया है। इसमें खास बात यह है कि इसे टेक लोडेड बनाया गया है। नई बलेनो कार में नेक्स्ट जनरेशन के लिए सुजुकी कनेक्ट दिया गया है। साथ ही हेड अप डिस्प्ले और 360 डिग्री कैमरा व्यू से लैस किया गया है। कंपनी ने इसे 6.35 लाख की कीमत पर पेश किया है।
नई बलेनो कार पुराने वाले से कई चीजों में अलग है। पहले की अपेक्षा इसका लुक और भी आकर्षक हो गया है। इस नई कार में आधुनिक तकनीक दिया गया है, जो लोगों को आकर्षित कर सकता है। मारुति ने इस हैचबैक कार के इंटीरियर और एक्सटीरयर में काफी बदलाव किए हैं। जिसके बाद अपडेट मारुति सुजुकी बलेनो पहले से ज्यादा अट्रेक्टिव और सेफ हो चुकी है। आइए जानते हैं नई बलेनो में आपको क्या चीजें मिल रही हैं और यह पुराने वाले से कितना अलग है।
नई Baleno कार की तकनीक
इसके तकनीकी की बात करें तो इसमें हेडअप डिस्प्ले दिया गया है। जो बिना सड़क पर लगातार नजर लगाए भी ड्राइव कर सकते हैं। इसकी मदद से आप अपने कार के एसी, फ्यूल, वार्निंग नोटिफिकेशन, स्पीड और आरपीएम जैसी तकनीक देख सकते हैं। वहीं 360 डिग्री व्यू कैमरा दिया गया है, जिसकी मदद से आप डिस्प्ले पर कार के चारो ओर का हिस्सा देख सकते हैं। वाहन के आठ मीटर तक थ्री डी में देख सकते हैं।
22.86cm स्मार्टप्ले प्रो प्लस टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। जिसकी मदद से डिस्प्ले पर दिख रही कई चीजों को एडजस्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही इसमें मोबाइल से नेक्स्ट जनरेशन कनेक्ट की सुविधा दी गई है। आप अपने फोन से कार को कनेक्ट कर सेफ राइडिंग कर सकते हैं। इसके साथ ही इसमें 5 गियर दिया गया है, जो आपके ड्राइविंग को और भी स्मूथ और बेहतर बनाती है।
डिजाइन
2022 Maruti Suzuki Baleno के रियर की बात करें तो हैचबैक कार की टेल-लाइट्स एलईडी सी-शेप में दी गई हैं जो टेलगेट तक जाती है। कंपनी ने कार के डैशबोर्ड को थ्री-लेयर डिजाइन के साथ ज्यादा स्टाइलिश बनाया है। बलेनो का डैशबोर्ड में ऊपर की तरफ काले रंग, बीच में सिल्वर लाइन और नीचे के हिस्से में गहरे नीले रंग की फिनिशिंग दी गई है। इसमें नए 16-इंच के प्रिसिजन कट अलॉय व्हील्स दिया गया है।
फीचर्स
द् न्यू एज बलेनो के फीचर्स की बात करें तो इसमें डुयल टोन इंटियर्स, क्रूज्य कंट्रोल, रियर यूएसबी टाइप A, टाइप सी चार्जर सपोर्ट करता है। रियर एसी वेन्टस, स्टोरेज के साथ सेंटर आर्मरेस्ट, टिल्ट और टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग, नेक्सा बलेनो एंटी पिंच विंडो, एंटी-पिंच विंडो, नेक्सा बलेनो बूट स्पेस, 60:40 रियर स्प्लिट के साथ बूट स्पेस, नेक्सा बलेनो एंटी पिंच विंडो, यूवी कट ग्लास आदि फीचर्स दिए गए हैं।
कलर और प्राइस
नई बलेनो कई कलर विकल्प में पेश किया गया है। इसमें आकाशीय नीला, रेड, सिल्वर, ग्रे, लक्स बेज, आर्कटिक सफेद शामिल है। इसकी बेस प्राइज 6,35 000 रुपये है, जबकि टॉप रेंज 9,49, 000 रुपये में उपलब्ध है।