Life Insurance Corporation of India Jeevan Lakshya Policy: लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन यानी एलआईसी बीमा क्षेत्र की सबसे भरोसेमंद कंपनी मानी जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह सरकार द्वारा संचालित है। निवेशकों को पैसा यहां पर सुरक्षित माना जाता है। एलआईसी ग्राहकों को अलग-अलग पॉलिसी मुहैया करवाता है जो अलग-अलग वर्ग को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। आज हम आपको एलआईसी की एक ऐसी पॉलिसी के बारे में बताएंगे जिसमें रोजाना 154 रुपये का निवेश कर आपको 19 लाख 70 हजार रुपये मिलेंगे।
इस पॉलिसी का नाम है जीवन लक्ष्य। यह एक ट्रेडिशनल बचत योजना है, जो एक ही समय पर आपको सुरक्षा के साथ बचत भी प्रदान करता है। इस योजना के दौरान पालिसी धारक को मिलनेवाला मृत्यु लाभ वार्षिक इंस्टालमेंट में दिया जाता है। जो पालिसी धारक की मृत्यु के बाद उसके परिवार की वित्तीय जरूरतों को पूरा करता है। अब आपके मन में एक सवाल होगा कि 154 रुपये का यह निवेश आपको कितने दिन तक करना होगा और कब 19 लाख रुपये से ज्यादा की रकम आपके हाथ लगेगी। इसे हम एक उदाहरण से समझने की कोशिश करते हैं।
उम्र: 30
टर्म: 20
पीपीटी: 17
डीएबी: 1000000
डेथ सम एश्योर्ड: 1100000
बेसिक सम एश्योर्ड: 1000000
फर्स्ट ईयर प्रीमियम 4.5 फीसदी टैक्स के साथ –
वार्षिक: 57771 (55283 + 2488)
अर्धवार्षिक: 29191 (27934 + 1257)
त्रैमासिक: 14748 (14113 + 635)
मंथली: 4916 (4704 + 212)
वाईएलवाई मोड औसत प्रीमियम/प्रतिदिन: 158
फर्स्ट ईयर प्रीमियम भरने के बाद घटे हुए टैक्स के साथ –
वार्षिक: 56527 (55283 + 1244)
अर्धवार्षिक: 28563 (27934 + 629)
त्रैमासिक: 14431 (14113 + 318)
मंथली: 4810 (4704 + 106)
वाईएलवाई मोड औसत प्रीमियम/प्रतिदिन: 154
कुल अनुमानित देय प्रीमियम: 962203 रुपये
बोनस: 247000
मैच्योरिटी पर अनुमानित रिटर्न:
एसए : 1000000
बोनस: 900000
एफएबी: 70000
मैच्योरिटी के समय कुल अनुमानित रिटर्न (100 % SA + Bonus + F.A.B): 19,70,000
उपरोक्त उदाहण के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति 30 वर्ष की उम्र में 20 साल के टर्म प्लान और 1000000 सम एश्योर्ड विकल्प को चुनता है तो उसे 17 साल तक रोजाना 154 रुपये भरने होंगे। इस तरह उसे कुल 962203 रुपये भरने होंगे। यह रकम मैच्योरिटी पर 19,70,000 रुपये होगी।