आज हम आपको एलआईसी की एक ऐसी पॉलिसी के बारे में बताएंगे जिसमें रोजाना 233 रुपये का निवेश कर आपको 17 लाख रुपये हासिल हो सकते हैं। इस पॉलिसी का नाम जीवन लाभ (936) है। यह एक नॉन लिंक्ड पॉलिसी है। इस वजह से इस पॉलिसी का शेयर मॉर्केट से कोई संबंध नहीं है। यह एक लिमिटड प्रीमियम प्लान है। कंपनी ने यह प्लान बच्चों की शादी, पढ़ाई और प्रॉपर्टी की खरीददारी को लेकर बनाया है।
अगर पालिसी धारक की मृत्यु, पालिसी अवधि के दौरान होती है और उसने मृत्यु तक सभी प्रीमियम का भुगतान किया है, तो उसके नॉमिनी को मृत्यु लाभ के रूप में मृत्यु पर मिलने वाली बीमित रकम, सिंपल रिवर्सनरी बोनस और फाइनल एडीशन बोनस(अगर कुछ है तो) का भुगतान किया जाता है। इसका मतलब यह है कि नॉमिनी को अतिरिक्त बीमा राशि मिलेगी। अब सवाल यह है कि रोजाना 233 रुपये के निवेश पर आपको कैसे 17 लाख रुपये हासिल होंगे। एक और सवाल आप सभी के मन में होगा कि कितने समय तक 233 रुपये रोजाना भरने होंगे। इसे हम एक उदाहरण से समझ सकते हैं।
उम्र: 23
टर्म: 16
पीपीटी: 10
डीएबी: 1000000
डेथ सम एश्योर्ड: 1000000
बेसिक सम एश्योर्ड: 1000000
फर्स्ट ईयर प्रीमियम 4.5 फीसदी टैक्स के साथ –
वार्षिक: 87200 (83445 + 3755)
अर्धवार्षिक: 44046 (42149 + 1897)
त्रैमासिक: 22246 (21288 + 958)
मंथली: 7415 (7096 + 319)
वाईएलवाई मोड औसत प्रीमियम/प्रतिदिन: 238
फर्स्ट ईयर प्रीमियम भरने के बाद घटे हुए टैक्स के साथ –
वार्षिक: 85323 (83445 + 1878)
अर्धवार्षिक: 43097 (42149 + 948)
त्रैमासिक: 21767 (21288 + 479)
मंथली: 7256 (7096 + 160)
वाईएलवाई मोड औसत प्रीमियम/प्रतिदिन: 233
कुल अनुमानित देय प्रीमियम: 855107 रुपये
बोनस: 247000
मैच्योरिटी पर अनुमानित रिटर्न:
एसए : 1000000
बोनस: 688000
एफएबी: 25000
मैच्योरिटी के समय यानि 39 वर्ष की आयु पर कुल अनुमानित रिटर्न (100 % SA + Bonus + F.A.B): 17,13,000
उपरोक्त उदाहण के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति 23 वर्ष की उम्र में 16 साल के टर्म प्लान और 10 लाख सम एश्योर्ड विकल्प को चुनता है तो उसे 10 साल तक रोजाना 233 रुपये भरने होंगे। इस तरह उसे कुल 855107 रुपये भरने होंगे। यह रकम मैच्योरिटी पर यानि 39 वर्ष की आयु पर दे दी जाएगी जो कि 17,13,000 रुपये होगी।