LIC जीवन लाभ: रोजाना 133 रु निवेश से प्रतिमाह 15,000 पेंशन, 40 की उम्र में भी कर सकते हैं शुरुआत
LIC Jeevan Labh: यह पॉलिसी 8 साल से 59 उम्र वालों के लिए है। पॉलिसी में 16, 21 और 25 वर्ष की अवधि के लिए निवेश किया जा सकता है। यह सीमित प्रीमियम भुगतान वाली एंडॉवमेंट एश्योरेंस पॉलिसी है।

LIC Jeevan Labh: लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (एलआईसी) में निवेश करने पर पॉलिसीधारक को कई फायदें मिलते है। पॉलिसीधारक अपनी बचत का कुछ हिस्सा एलआईसी में निवेश करते हैं तो उन्हें रिर्टन में बेहतर अमाउंट हासिल होता है। कंपनी वर्ग को ध्यान में रखकर पॉलिसी डिजाइन करती है जिससे गरीब से लेकर अमीर तक एलआईसी में निवेश करता है। आज हम आपको एलआईसी की एक ऐसी ही पॉलिसी के बारे में बता रहे हैं जिसमें आप रोजाना 133 रुपये का निवेश कर हर महीने 15,000 रुपये की पेंशन पा सकते हैं।
अक्सर नौकरीपेशा लोगों को इस बात की चिंता सताई रहती है कि रिटायरेमेंट के बाद वित्तीय जरूरतों को कैसे पूरा किया जाएगा। ऐसे में एलआईसी की जीवन लाभ पॉलिसी इन चिंताओं को दूर कर सकती है। इस पॉलिसी की खासियत ये है कि अगर आपकी उम्र 40 साल हो गई है तो भी चिंता की बात नहीं। ऐसा इसलिए क्योंकि उम्र के इस पड़ाव में भी अगर आप इस पॉलिसी में निवेश करेंगे तो आपको प्रतिमाह 15,000 रुपये की पेंशन मिल सकती है।
यह पॉलिसी 8 साल से 59 उम्र वालों के लिए है। पॉलिसी में 16, 21 और 25 वर्ष की अवधि के लिए निवेश किया जा सकता है। यह सीमित प्रीमियम भुगतान वाली एंडॉवमेंट एश्योरेंस पॉलिसी है। इसमें अतिरिक्त भुगतान पर अतिरिक्त लाभ मिलता है। इस योजना के तहत मैच्योरिटी की अधिकतम आयु 75 साल रखी गई है। पॉलिसीधारक को पॉलिसी के मैच्योर होने पर और भी कई सारे फायदें मिलेंगे। इस योजना में पॉलिसीधारक की मृत्यु की स्थिति में नॉमिनी को बीमित रकम के रूप में लाभ मिलता है। नॉमिनी को फाइनल एडीशन बोनस(अगर कुछ है तो) और सिंपल रिवेर्सनरी बोनस दिया जाता है।
टर्म : 25
पीपीटी :16
डीएबी. : 1000000
डेथ सम एश्योर्ड :1000000
बेसिक सम एश्योर्ड :1000000
फर्स्ट ईयर प्रीमियम –
वार्षिक: 49869 (47722 + 2147)
अर्धवार्षिक: 25191 (24106 + 1085)
त्रैमासिक: 12723 (12175 + 548)
मंथली: 4241 (4058 + 183)
फर्स्ट ईयर प्रीमियम भरने के बाद घटे हुए टैक्स के साथ –
वार्षिक: 48796 (47722 + 1074)
अर्धवार्षिक: 24648 (24106 + 542)
त्रैमासिक: 12449 (12175 + 274)
मंथली: 4149 (4058 + 91)
प्रतिदिन: 133
मैच्योरिटी पर अनुमानित रिटर्न:
सम एश्योर्ड: 10,00,000
बोनस: 12,50,000
एफएबी : 45,00,00
कुल अनुमानित रिटर्न: 27,00,000
पेंशन शुरू होने की उम्र: 66
उपरोक्त आकंड़ों के हिसाब से मान लीजिए अगर कोई व्यक्ति जिसकी उम्र 40 साल है और वह इसी उम्र से इस पॉलिसी में निवेश करना शुरू करता है और 25 साल के टर्म प्लान के साथ 10,00,000 रुपये के सम एश्योर्ड विकल्प को चुनता है। इस हिसाब से उसे 16 साल (प्रीमियम पेइंग टर्म) पर रोजाना 133 रुपए का निवेश करना होगा। इस तरह उसे मैच्योरिटी पर 12,50,000 बोनस, फाइनल एडिशनल बोनस (एफएबी) के रूप में 45,00,00 मिलाकर मैच्योरिटी पर कुल 27,00,000 रुपये मिलेंगे।
यह लाभ पॉलिसीधारक को 65 साल की उम्र में मिलेंगे। वहीं 66 साल की उम्र से प्रतिमाह 15,000 रुपए की पेंशन भी मिलना शुरू हो जाएगी। अगर आप कुल अनुमानित रिटर्न नहीं लेते हैं तो 66 साल की उम्र से आपको प्रतिमाह करीब 15 हजार रुपए की पेंशन मिलेगी। हालांकि यह पॉलिसीधारक पर निर्भर करता है कि वह कब तक पेंशन की सुविधा लेना चाहता है। पेंशन बंद करवाने पर उसे कुल अनुमानित रिटर्न की पूरी रकम वापस कर दी जाएगी।