LIC की इस पॉलिसी में निवेश कर हर महीने पाएं 7 हजार रुपये, जानें कैसा है ये पूरा प्लान
इस पॉलिसी की शर्तों की तो जिनमें न्यूनतम एक लाख रुपये का एकमुश्त निवेश अनिवार्य है। इसी तरह न्यूनतम सालाना पेंशन 12 हजार रुपये तय की गई है। 30 से 85 साल का कोई भी भारतीय व्यक्ति इस पॉलिसी में निवेश कर सकता है।

लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) में निवेश करना कई मायनों में फायदेमंद माना जाता है। अगर आप बिना जोखिम के निवेश की चाह रखते हैं तो एलआईसी की ‘जीवन अक्षय’ पेंशन पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं। यह एक एन्यूटी प्लान है और इसमें एकमुश्त निवेश के बाद प्रति माह पेंशन की व्यवस्था हो जाती है।
खास बात यह है कि पॉलिसीधारक को एकमुश्त निवेश के तुरंत बाद से ही पेंशन मिलने लगती है। इस पॉलिसी की इसी खासियत की वजह से यह एलआईसी की सबसे ज्यादा बिकने वाली पॉलिसी में से एक है।
बात करें इस पॉलिसी की शर्तों की तो जिनमें न्यूनतम एक लाख रुपये का एकमुश्त निवेश अनिवार्य है। इसी तरह न्यूनतम सालाना पेंशन 12 हजार रुपये तय की गई है। 30 से 85 साल का कोई भी भारतीय व्यक्ति इस पॉलिसी में निवेश कर सकता है।
वार्षिक, अर्धवार्षिक, तिमाही और मासिक आधार पर पेंशन पा सकते हैं। इस पॉलिसी में पेंशन पाने के 10 अलग-अलग विकल्प मौजूद होते हैं। इस पॉलिसी में निवेश कर आप हर महीने 7 हजार रुपये पेंशन हासिल कर सकते हैं।
इसके लिए आपको 916200 रुपये एकमुश्त जमा करना होगा और इसके साथ ही प्रति महीने पेंशन विकल्प ‘A’ (Annuity payable for life at a uniform rate) को चुनना होगा।
ऐसे पा सकते हैं 7 हजार रुपये महीना पेंशन:-
उम्र: 69
सम एश्योर्ड: 900000
एकमुश्त प्रीमियम: 916200
पेंशन:
वार्षिक: 89055
अर्धवार्षिक: 43358
तिमाही: 21398
मंथली: 7076
उपरोक्त उदाहरण के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति 69 साल की उम्र में इस पॉलिसी में निवेश करता है और 900000 का सम एश्योर्ड चुनता है तो उसे कुल 916200 रुपये का एक प्रीमियम भरना होगा। इसके बाद प्रति माह पेंशन का विक्लप चुना है तो उसे हर महीने 7076 रुपये की पेंशन मिलेगी। यह पेंशन तब तक मिलती रहेगी जबतक पॉलिसीधारक की मृत्यु नहीं हो जाती।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।