जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बिमा निगम (LIC) ने अपनी दो टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी (LIC Policy Plan ) को बंद कर दिया है। इन दोनों पॉलिसी को 23 नवंबर को ही बंद कर दिया गया। बता दें कि इसमें से एक बीमा पॉलिसी ऑनलाइन बेची जा रही थी, तो दूसरे को एलआईसी ऑफलाइन ही बेच रही थी।
जीवन बिमा कंपनी ने एक सर्कुलर जारी किया और बताया कि अब एलआईसी जीवन अमर (LIC Jeevan Amar) और एलआईसी टेक टर्म (Tech Term) बीमा पॉलिसी को बंद किया जा रहा है। टेक टर्म पॉलिसी ऑनलाइन पॉलिसी है, जबकि जीवन अमर ऑफलाइन पॉलिसी है। कंपनी ने बताया कि अब कोई भी ग्राहक इन दोनों पॉलिसी को ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड से नहीं खरीद सकेगा।
सूत्रों के अनुसार पुनर्बीमा दरों में वृद्धि के कारण टर्म प्लान वापस ले लिए गए थे। LIC ने अगस्त 2019 में जीवन अमर योजना और सितंबर 2019 में टेक टर्म योजना शुरू की थी। इसने लॉन्च के बाद से योजनाओं की प्रीमियम दरों में वृद्धि नहीं की थी। हालांकि सूत्र के मुताबिक कंपनी जल्द ही संशोधनों के साथ इन्हीं प्लान को फिर से लॉन्च करेगी।
दोनों नीतियां पॉलिसी की अवधि के दौरान बिमा हुए व्यक्ति की मृत्यु के मामले में बीमा राशि का भुगतान करती हैं और 10 से 40 वर्ष की पॉलिसी अवधि की पेशकश करती हैं। एलआईसी जीवन अमर योजना के साथ न्यूनतम 25 लाख रुपये और एलआईसी टेक टर्म प्लान के साथ 50 लाख रुपये की न्यूनतम बीमा खरीद सकते थे। प्रत्येक योजना से जुड़ी कोई अधिकतम सीमा नहीं थी। इसके अलावा एलआईसी टेक टर्म प्लान और ऑनलाइन टर्म इंश्योरेंस प्लान दोनों ऑफलाइन प्लान एलआईसी जीवन अमर से सस्ता था।
मौजूदा एलआईसी टर्म प्लान पॉलिसीधारकों को बिल्कुल भी चिंता नहीं करनी चाहिए। उनकी मौजूदा नीतियां हमेशा की तरह जारी रहेंगी, चाहे उन्होंने एलआईसी टेक टर्म या एलआईसी जीवन अमर योजना खरीदी हो। इन प्लान के बंद होने का मतलब है कि यह भविष्य की बिक्री के लिए बंद है। जिन खरीदारों ने बीमा के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत किया है और इन टर्म इंश्योरेंस को खरीदने के लिए 22 नवंबर तक जमा राशि का भुगतान किया है, अगर उनका प्रस्ताव 30 नवंबर तक स्वीकार हो जाता है, तो उन्हें योजना दी जाएगी।