Post Office में खाता खुलवाने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, बाद में पछतावे से बचेंगे!
Post Office Saving Account: इंडिया पोस्ट के मुताबिक, पोस्ट ऑफिस बचत खाताधारकों को किसी भी दिन बचत खाते में मिनिमम 500 रुपये मेंटेन करने होते हैं। अगर आप इस बैलेंस को मेंटेन करके नहीं रखते तो आपको पेनाल्टी भरनी होगी।

Post Office Saving Account: पोस्ट ऑफिस में बचत खाता खुलवाना कई मायनों में फायदेमंद माना जाता है। कमर्शियल बैंक की तरह ही पोस्ट ऑफिस बचत खाते पर भी ग्राहकों को कई सहुलियतें मिलती है। बैकों की तरह पोस्ट ऑफिस बचत खाते पर ग्राहकों को एटीएम कार्ड की दिया जाता है।
बैंकों की तरह ही इन खातों पर भी कैश निकासी की सीमा, ट्रांजेक्शन चार्ज तय होते हैं। एटीएम कार्ड से आप एक दिन में 25,000 रुपये तक की राशि निकाल सकते हैं। एक ट्रांजेक्शन में आप अधिकतम 10,000 रुपये कैश निकाल सकते हैं।
इंडिया पोस्ट के मुताबिक, पोस्ट ऑफिस बचत खाताधारकों को किसी भी दिन बचत खाते में मिनिमम 500 रुपये मेंटेन करने होते हैं। अगर आप इस बैलेंस को मेंटेन करके नहीं रखते तो आपको पेनाल्टी भरनी होगी।
फाइनेंशियल ईयर के आखिरी में सेविंग अकाउंट में 500 रुपये का मिनिमम बैलेंस न होने पर ग्राहक से 100 रुपये अकाउंट मेंटेनेंस चार्ज के तौर पर लिए जाते हैं। हालांकि कमर्शियल बैंक भी इस तरह की पेनल्टी ग्राहकों से वसुलते हैं। वहीं अगर ग्राहक का खाता जीरो बैलेंस पाया जाता है तो अकाउंट को ही बंद कर दिया जाता है। पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट में डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर यानी डीबीटी के लाभ लिया जा सकता है।
बता दें कि बचत खाते के अलावा पोस्ट ऑफिस में रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट (RD), पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), किसान विकास पत्र, मंथली इनकम स्कीम अकाउंट (MIS), सुकन्या समृद्धि योजना, फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट और सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) खाता खुलवाया जा सकता है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।