यात्रियों के संख्या को कम करने और लोगों को राहत देने के लिए भारतीय रेलवे की ओर से दिवाली और छठ के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है, लेकिन इसके बाद भी आपको अगर कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है, तो यहां बताए गए तरीके से आप कंंफर्म टिकट पा सकते हैं। IRCTC के फीचर्स से आप चार्ट तैयार होने के बाद भी कंफर्म टिकट पा सकते हैं।
ट्रेन का चार्ट तैयार होने के बाद भी अगर कोई अंतिम समय में टिकट कैंसिल कराता है या फिर ट्रेन में कोई सीट खाली रह जाती है तो आप इस फीचर की सहायता से कंफर्म टिकट पा सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है IRCTC का यह फीचर, जिसकी मदद से आप कंफर्म सीट पा सकते हैं।
IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको बुकिंग विंडो में Charts/Vacancy नाम का एक फीचर मिलता है। इसकी मदद से आपको चार्ट तैयार होने के बाद भी कंफर्म टिकट मिल सकता है। इस फीचर की मदद से आप यह भी जान सकते हैं कि किसी ट्रेन के स्लीपर या एसी क्लास में कितनी सीटें खाली हैं। खाली सीट के साथ ही बुक की गई, आशिंक रूप से बुक की गई ट्रेन टिकट की भी जानकारी ले सकते हैं।
भारतीय रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, कई बार ऐसा होता है कि चार्ट तैयार होने के बाद भी यात्री ट्रेन की कंफर्म सीट कैंसिल कर देते हैं, जिससे सीट का अलॉटमेंट किसी और के नाम पर नहीं हो पाता। ऐसे में अगर कोई इस फीचर का इस्तेमाल करता है तो कंफर्म टिकट पा सकता है और आसानी से ट्रेन में सफर कर सकता है।
पहला चार्ट रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन के निकलने के 4 घंटे पहले लगाया जाएगा तो वहीं दूसरा 30 मिनट पहले देखा जा सकता है। यह इंटरफ़ेस भारतीय रेलवे की आरक्षित ट्रेनों में इस्तेमाल होने वाली नौ श्रेणियों का लेआउट देगा और 120 से अधिक विभिन्न कोच लेआउट शामिल किए गए हैं।
कैसे उठा सकते हैं इस फीचर का लाभ
- आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर लॉग इन करें, बुकिंग विंडो पर ऊपर साइड में Charts/Vacancy पर क्लिक करें।
- अब यात्रा डिटेल की जानकारी दें, जैसे ट्रेन नंबर, यात्रा की तारीख और बोर्डिंग स्टेशन आदि। विवरण दर्ज करने के बाद, ‘ट्रेन चार्ट प्राप्त करें’ विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आप आरक्षण चार्ट देख पाएंगे।
- क्लास के अनुसार और कोचवार खाली बर्थों की संख्या देखी जा सकती है।
- लेआउट देखने के लिए आप अपने कोच नंबर पर क्लिक कर सकते हैं।