भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है और यात्रियों को जानकारी देते हुए बताया है कि वे अगर इस बीच सफर करने वाले हैं और इन ट्रेनों में बुकिंग कराया है तो एडवांस बुकिंग का रिफंड समय से पहले ही ले लें। वरना अगर ट्रेन के निकलने के समय अगर पैसा वापसी के लिए अप्लाई किया तो यात्रियों का पैसा वापसी रुक सकता है। भारतीय रेलवे ने आठ ट्रेनों को निरस्त किया है, जिसमें दुर्ग जम्मूतवी एक्सप्रेस भी शामिल है।
इस वजह से ट्रेन की गई निरस्त
रेलवे के बिलासपुर मंडम में नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है, जिस कारण से उत्तर मध्य रेलवे ने दुर्ग सहित आठ ट्रेनों को रद्द किया है, क्योंकि ये ट्रेनें इसी रास्ते से होकर गुजरती हैं। रेलवे अफसरों ने यात्रियों से अपील की है कि इन ट्रेनों में एडवांस टिकट की बुकिंग कराने वाले यात्री अपना समय रहते रिफंड ले लें। रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इन ट्रनों को एक निश्चित समयावधि के लिए ही निरस्त किया गया है। इसमें हजरत निजामुद्दीन दुर्ग एक्सप्रेस को एक दिन के लिए, दुर्ग जम्मूतवी दो दिन और कानपुर दुर्ग को तीन चक्करों के लिए निरस्त किया गया है।
ये ट्रेनें इस दिन के लिए की गई है निरस्त
- 12549 दुर्ग जम्मूतवी एक्सप्रेस 14 व 21 दिसंबर को दुर्ग से निरस्त।
- 12550 जम्मूतवी दुर्ग एक्सप्रेस 16 व 23 दिसंबर को जम्मू से निरस्त।
- 867 दुर्ग हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 17 दिसंबर को दुर्ग से निरस्त।
- 2868 हजरत निजामुद्दीन दुर्ग एक्सप्रेस 18 दिसंबर को हजरत निजामुद्दीन से निरस्त।
- 18203 दुर्ग कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस 14,19 और 21 दिसंबर को निरस्त रहेगी।
- 18204 कानपुर सेंट्रल दुर्ग एक्सप्रेस 15,20 और 22 दिसंबर को कानपुर सेंट्रल से निरस्त रहेगी।
- 18201 दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस 15,17 और 22 दिसंबर को दुर्ग से निरस्त रहेगी।
- 18202 नौतनवा दुर्ग एक्सप्रेस 17,19 और 24 दिसंबर को नौतवना से निरस्त रहेगी।
यहां आने- जाने वाले यात्रियों को होगी परेशानी
इन ट्रेनों के निरस्त होने से जम्मू, नई दिल्ली, कानपुर, नौतनवा व लखनऊ के बीच सफर करने वाले यात्रियों का समस्या हो सकती है। अगर आप भी इस बीच सफर के बारे में सोच रहे हैं तो इन ट्रेनों को ध्यान में रखकर ही बुकिंग करें।