अगर आप सेकेंड हैंड कार लेने के बारे में सोच रहे हैं, जो कम दाम के साथ ही कम दूरी तक चली हो तो यहां कुछ ऐसी कारों के बारे में जानकारी दी जा रही है जो कम चली हो और आपके बजट में फिट हो सकती है। कई वेबसाइटों पर दी गई जानकारी के अनुसार ऐ कारें आपको दो लाख रुपये के अंदर मिल जाएंगी। इन कारों में Hyundai से लेकर Maruti Suzuki जैसी कंपनियों की कारें शामिल हैं, आइए जानते हैं कौन- कौन सी कारें आपके बजट के हिसाब से फिट हो सकती है।
हुंडई कंपनी की ईवन कार फर्स्ट ऑनर द्वारा उपयोग में लाई गई कार है, जिसे आप कार देखो की वेबसाइट से 1.5 लाख रुपये में खरीद सकते हैं। पेट्रोल कार 49,911 किलोमीटर तक चल चुकी है, जो 2012 मॉडल की है। इसके अलावा यहां टाटा नैनो को आप 1 लाख 35 हजार रुपये में खरीदा सकते हैं। यह 2015 मॉडल की 28,936 किलोमीटर तक चल चुकी कार है।
वहीं थोड़ा और ढूंढ़ने पर मारुति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto) को दो वेरियंट Alto K10 को 1.72 लाख व Alto 800 को 1.75 लाख में खरीदा जा सकता है। Alto K10 2011 मॉडल की कार है, जो 55,128 किलोमीटर तक चल चुकी है। वहीं 2013 मॉडल की आने वाली Alto 800 87,140 किलोमीटर तक चल चुकी है, जो सेकेंड यूज्ड कार है। इसके अलावा Hyundai Santro Xing 2011 मॉडल की कार थर्ड ऑनर द्वारा 52,952 किलोमीटर तक चलाई जा चुकी है। इस कार को 1.83 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है।
इसी तरह मारुति सुजुकी की ट्रू वैल्यू वेबसाइट पर दो लाख के अंदर आने वाली कारों की बात करें तो यहां ऑल्टो के कई मॉडल के कारों को खरीदा जा सकता है। Alto K10 VXI 2012 मॉडल की कार 64,998 किलोमीटर तक चली हुई है और इसे 1 65 000 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही Alto LXI पेट्रोल कार को 1.8 लाख रुपये में लिया जा सकता है। यह फर्स्ट ऑनर द्वारा उपयोग में लाई गई कार है, जो 84 357 किलोमीटर तक चल चुकी है।
इसके अलावा कंपनी की वेबसाइट पर Wagon R VXI कार है, जिसे 1.95 लाख में खरीदा जा सकता है। 2011 मॉडल की यह कार 1 33 963 किलोमीटर तक चल चुकी है। इसके साथ ही यहां से Zen Estilo LXI को 1.65 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। यह कार 78 101 किलोमीटर तक उपयोग में लाई जा चुकी है।
वहीं महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस वेबसाइट से कइ यूज्ड कारों को दो लाख रुपये के अंदर खरीदा जा सकता है। यहां हुंडई सैंटेरो को 95,000 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह 2007 मॉडल की कार है, जो 88,000 किलोमीटर तक चलाई जा चुकी कार है। जबकि रिनॉल्ट प्लस को 1.95 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है, जो 72,136 किलोमीटर तक चली है। इसके अलावा 2011 मॉडल की फोर्ड फिगो को 1.75 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। यह 48,000 Kms तक यूज की गई कार है।