कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के तहत सैलरी कर्मचारियों को कई लाभ दिया जाता है। इसमें पेंशन से लेकर ब्याज का लाभ, टैक्स का लाभ आदि दिया जाता है। वहीं अगर कोई कर्मचारी रिटायर हो रहा है तो उसे 12 अंक का एक नंबर जारी किया जाता है। इस नंबर की मदद से वह अपने पेंशन संबंधी जानकारी कर सकते हैं।
ईपीएस ग्राहक ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाकर इस पीपीओ का उपयोग अपनी पेंशन की स्थिति की जांच करने के लिए कर सकते हैं। यह 12 अंकों का पीपीओ प्रत्येक पेंशनभोगी या पारिवारिक पेंशनभोगी के लिए अद्वितीय है और किसी भी संचार के लिए एक संदर्भ संख्या के रूप में काम करता है। इस 12 अंकों का उपयोग पेंशनभोगियों या लाभार्थी परिवारों द्वारा शिकायत दर्ज करने के लिए किया जा सकता है। अगर आप भी पेंशन की स्थिति या स्टेटस की जांच करना चाहते हैं तो आइए जानते हैं कैसे करें।
कैसे चेक करें ऑनलाइन स्टेटस
- सबसे पहले epfindia.gov.in पर लॉग इन करें।
- ऑनलाइन सर्विस टैब के नीचे ‘पेंशनर पोर्टल’ पर क्लिक करें।
- आपको पेंशनभोगी पोर्टल पर ‘वेलकम टू’ पर रीडायरेक्ट किया जाएगा। अब ‘अपना पीपीओ नंबर जानें’ पर क्लिक करें।
- अपना बैंक खाता नंबर या पीएफ नंबर दर्ज करें।
आवश्यक डेटा दर्ज करने के बाद आपको अपना पीपीओ मिल जाएगा। अब आप अपनी पेंशन के स्टेटस की जांच आसानी से कर सकते हैं। नीचे दिए गए प्रॉसेस को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले epfindia.gov.in पर लॉग इन करना होगा।
- ऑनलाइन सेवा के तहत पेंशनभोगी पोर्टल पर क्लिक करें।
- आपको ‘पेंशनभोगियों का स्वागत पोर्टल’ पर पुनः भेजा जाएगा।
- अब नए पेज पर ‘नो योर पेंशन स्टेटस’ पर क्लिक करें, जो पेज के दाईं ओर है।
- कार्यालय, कार्यालय आईडी, पीपीओ नंबर का चयन करें और अपनी पेंशन के स्टेटस करने के लिए ‘स्टेटस रिसीव’ पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने पेंशन संबंधी पूरी जानकारी खुल जाएगी।
गौरतलब है कि कर्मचारियों को पेंशन योजना का लाभ ईपीएफ के तहत दिया जाता है। पेंशन खाते के तहत कुछ राशि का योगदान देकर आप पेंशन का लाभ उठा सकते हैं।