scorecardresearch

mPassport सेवा एप की मदद से नए पासपोर्ट के लिए ऐसे करें आवेदन, फीस और डॉक्युमेंट के बारे में भी जानें

आमतौर पर लोगों के मन में यह विचार होता है, कि इसे बनवाना काफी कठिन काम है। अब पासपोर्ट बनवाना काफी आसान हो गया है। आप चाहें तो इसके लिए अपने मोबाइल फोन से भी आवेदन कर सकते हैं। ऐसा संभव है सरकार की mPassportSeva मोबाइल एप के जरिए।

chinese mobile companies
बीआईएस की तरफ से आयात मंजूरी में देरी से श्याओमी और ओप्पो को सबसे ज्यादा नुकसान। (प्रतीकात्मक फोटो)

कोरोना संकट के बीच आप पासपोर्ट बनवाने की सोच रहे हैं तो यह काम आप घर बैठे-बैठे बेहद ही आसानी से कर सकते हैं। मात्र कुछ ही मिनटों में नए पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकेंगे। पासपोर्ट अन्य सरकारी दस्तावेजों की तरह किसी की पहचान के लिए बेहद अहम दस्तावेज है। इसके जरिए विदेश यात्रा संभव करना संभव है। विदेश के लिए हवाई सफर करने के लिए पासपोर्ट का होना अनिवार्य है।

आमतौर पर लोगों के मन में यह विचार होता है, कि इसे बनवाना काफी कठिन काम है। अब पासपोर्ट बनवाना काफी आसान हो गया है। आप चाहें तो इसके लिए अपने मोबाइल फोन से भी आवेदन कर सकते हैं। ऐसा संभव है सरकार की mPassportSeva मोबाइल एप के जरिए।

अब सवाल यह है कि इसके जरिए कैसे पासपोर्ट के लिए आवेदन किया जा सकता है यानी इसका प्रॉसेस क्या है और कितन दिन बाद पासपोर्ट बनकर घर पर आ जाएगा। इसके साथ ही कितनी फीस चुकानी पड़ेगी? सबसे पहले बात करते हैं इस एप के जरिए पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने कैसे किया जा सकता है।

स्मार्टफोन में एमपासपोर्ट सेवा एप डाउनलोड करें
-‘New user registration’ के विकल्प पर जाएं
– अपने एड्रेस के आधार पर संबंधित पासपोर्ट दफ्तर का ब्योरा दें
– नाम, जन्मतिथि और ई-मेल आईडी सरीखी जानकारियां दें
– यूनीक लॉग इन आईडी दें
– अब दिया गया कैप्चा भरें
– ई-मेल चेक कर अकाउंट एक्टिवेट करें, जहां पासपोर्ट दफ्तर से आपको वेरिफिकेशन लिंक आया होगा
– लिंक खोलने पर आप सीधे उस वेबपेज से जोड़ दिए जाएंगे, जहां आपसे कंफर्मेशन के लिए लॉग इन आईडी मांगी जाएगी
– अब एप बंद कर दोबारा लॉग इन करें, लेकिन इस बार ‘Existing User Login’ के विकल्प से यह काम करें
– नए पासपोर्ट के आवेदन के लिए पूछा जाएगा, जिसके बाद पूछी गई जानकारी मुहैया कराएं।
– प्रक्रिया पूरी होने के बाद फीस चुकानी होगी।
– ये सारा काम निपटाने के बाद अप्वॉइंटमेंट लें और पासपोर्ट केंद्र जाकर दस्तावेजों का सत्यापन कराएं।

पढें यूटिलिटी न्यूज (Utility News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 29-06-2020 at 18:01 IST
अपडेट