Ration Card आवेदन के बाद होता है फील्ड वेरिफिकेशन, नए सदस्य का नाम जुड़वाने के लिए ये है ऑफलाइन प्रक्रिया
फील्ड वेरिफिकेशन में राज्य के खाद्य एवं रसद विभाग के कर्मचारी आवेदनकर्ता के दिए पते पर पहुंचकर फॉर्म में दी जानकारियों को वेरिफाई करते हैं।

राशन कार्ड एक जरूरी सरकारी दस्तावेजों में से एक है। राशन कार्ड के जरिए सरकारा द्वारा सब्सिडी के तहत अनाज दिया जाता है। राज्य सरकार द्वारा राशन कार्ड जारी किया है। राज्य के खाद्य एवं रसद विभाग राशन कार्ड बनाने और इससे जुड़े तमाम अपडेट्स के लिए जवाबदेह होता है।
राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद फील्ड वेरिफिकेशन भी होता है। इस वेरिफिकेशन के बाद ही आवेदन को पूरा माना जाता है और राशन कार्ड जारी किया जाता है। फील्ड वेरिफिकेशन में राज्य के खाद्य एवं रसद विभाग के कर्मचारी आवेदनकर्ता के दिए पते पर पहुंचकर फॉर्म में दी जानकारियों को वेरिफाई करते हैं। मसलन एड्रेस, परिवार के सदस्यों की संख्या आदि की जानकारी को वेरिफाई किया जाता है। ऐसे में आवेदन फॉर्म में आपको एकदम सटीक जानकारियों को ही दर्ज करना चाहिए।
कार्ड में बच्चे का नाम जुड़वाने के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया:-
1. नजदीकी खाद्य आपूर्ति केंद्र में जाएं
2. अपने साथ घर के मुखिया का राशन कार्ड (फोटोकॉपी और ओरिजिनल दोनों), बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र और बच्चे के माता पिता दोनों का आधार ले जाएं
3. अब नए सदस्य का नाम जुड़वाने वाला फॉर्म लें
4. फॉर्म में सभी जानकारियों को दर्ज करें
5. डॉक्यूमेंट्स के साथ फॉर्म को विभाग में जमा करें
6. आवेदन शुल्क भी दें
7. एक रसीद मिलेगी, इसे संभाल कर रखें
8. अब आपके फॉर्म की जांच की जाएगी
9. डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद आपका राशन आपको मिल जाएगा।