EPFO Update: नौकरीपेशा लोगों की बहुत बड़ी सेविंग पीएम अकाउंट में जमा होती है। जिसे UAN यानी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर के जरिए ऑपरेट किया जाता है जिसमें बैलेंस चेक, पीएफ फंड निकालना और सालाना मिलने वाली ब्याज चेक करने जैसे कई काम होते हैं। लेकिन कई बार काम की व्यस्थता के चलते बहुत से लोग अपने UAN का पासवर्ड भूल जाते हैं और इसी वजह से अपना पीएफ फंड चेक नहीं कर पाते। लेकिन अब इन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि यहां हम आपको UAN पासवर्ड रीसेट करना बताने जा रहे हैं। जिसके बाद आसानी से दोबारा UAN पासवर्ड बना सकेंगे और अपना पीएम अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकेंगे। आइए जानते हैं इसके बारे में….
पासवर्ड के बिना नहीं डाउनलोड होगी पासबुक- पीएफ अकाउंट में आपको डिजिटल पासबुक डाउनलोड करने की सुविधा मिलती है। जिसके जरिए आप पीएम अकाउंट में जमा होने वाला अमाउंट आसानी से चेक कर सकते हैं। अगर UAN का पासवर्ड भूल गए तो आपक न तो पासबुक देख सकेंगे और न ही इसे डाउनलोड कर सकेंगे। इसलिए UAN पासवर्ड भूल गए है तो इसे जल्द से जल्द रीसेट कर लेना चाहिए।
UAN पासवर्ड रीसेट करने का तरीका
>> सबसे पहले EPFO की वेबसाइट पर लॉग इन करें।
>> यहां UAN नंबर डाल कर Forgot Password पर क्लिक करें।
>> इसके बाद कैप्शन कोड फिल करें।
>> अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा और इस तरीके से आपका पासवर्ड रीसेट हो जाएगा।
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलने पर पासवर्ड रीसेट करना
>> सबसे पहले EPFO की वेबसाइट पर लॉग इन करें।
>> यहां Forgot Password पर क्लिक करें।
>> कैप्चा कोड के साथ यूएएन नंबर दर्ज करें।
>> अपनी बेसिक डिटेल जैसे नाम, जन्मतिथि और लिंग की जानकारी दें।
>> जानकारी वेरिफाई करने के बाद आधार नंबर या PAN डालें।
>> केवाईसी डिटेल मिलान के बाद नए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।
>> ओटीपी का सफलतापूर्वक वेरिफिकेशन के बाद पासवर्ड रीसेट हो जाएगा।
पासवर्ड रीसेट होने के बाद आप नए पासवर्ड के जरिए अपना पीएफ अकाउंट ओपन कर सकते है और इसके बाद आसानी से पीएम अकाउंट का बैलेंस पासबुक के जरिए देख सकते हैं। इसके साथ ही आप पासबुक को डाउनलोड भी कर सकते हैं।