हर कोई चाहता है कि कम लागत में बेहतर माइलेज वाला स्कूटर लिया जाए। ऐसे में अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर अपनाते हैं तो आपके तेल खर्च की टेंशन खत्म हो जाएगी।
अगर आप भी पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से तंग आ चुके हैं और इलेक्ट्रिक बाइक लेने की सोच रहे हैं तो टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Revolt Motors की इलेक्ट्रिक बाइक Revolt RV400 और Revolt RV300 पर विचार कर सकते हैं। ये दोनों ही बाइक बेहतर ड्राइविंग रेंज और लुक्स की वजह से काफी आकर्षक लगती हैं।
Revolt RV400: बाइक की कुल कीमत 1,03,999 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है। यह बाइक 3000 W की मोटर पॉवर से लैस है। 4 से 5 घंटे में बैटरी फुल चार्ज होती है। इस बाइक में 220mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। यह बाइक स्पोर्टी लुक वाली है और डबल डिस्क के साथ आती है। सिंगल चार्ज पर यह बाइक 150km की रेंज देने में सक्षम है। यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इनेबल्ड बाइक है।
RV300: इस बाइक में आपको 1.5 kw की मोटर और 2.7 kw की बैटरी मिलेगी। इसकी टॉप स्पीड 65 किलोमीटर है। फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक बाइक 80 से 150 किलोमीटर तक चल सकती है। बाइक की कुल कीमत 94,999 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है। 4.2 घंटे में इस बाइक की बैटरी फुल चार्ज हो जाती है। डबल डिस्क के साथ आने वाली इस बाइक में ट्यूबलैस टायर दिए गए हैं।