कोरोना वायरस (Coronavirus) के सबसे ताजा और तेजी से फैलने वाले स्वरूप ओमिक्रॉन (Omicron) के बीच पश्चिम बंगाल में आरटी-पीसीआर जांच (RT-PCR Test) का दाम घटा दिया गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (TMC) सरकार ने इसे लगभग आधा कर दिया है। शुक्रवार (28 जनवरी, 2022) को वहां के स्वास्थ्य विभाग के एक सीनियर अफसर ने यह भी बताया कि इस जांच की दर अब 500 रुपए कर दी गई है, जबकि पहले तक यह 950 रुपए थी।
वैसे, अतिरिक्त शुल्क में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया। अफसर ने इस बाबत समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि घर से सैंपल ले जाने की हालत में 15 रुपए प्रति किमी के हिसाब से लिए जाने वाले एडिश्नल चार्ज (अतिरिक्त शुल्क) में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नई दर 27 जनवरी, 2022 से लागू हो गई है।
डब्ल्यूबीसीईआरसी (West Bengal Clinical Establishment Regulatory Commission : WBCERC) चीफ जस्टिस (रिटायर्ड) आशिम कुमार बनर्जी ने बताया, ”संशोधित दर सभी प्राइवेट लैब्स पर भी लागू होगी। जांच की दर में भारी गिरावट आई है, इसलिए हमने शुल्क घटा दिया है। इस बाबत एक आदेश पारित किया गया है।”
बंगाल में एक दिन पहले यानी 27 जनवरी, 2022 तक 2,30,02,149 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इसी आरटी-पीसीआर टेस्ट का दाम 300 रुपए है, जबकि देश की आर्थिक राजधानी यानी मुंबई (महाराष्ट्र) में इसके लिए फिलहाल 500 रुपए चुकाने पड़ते हैं।
इस बीच, देश में एक दिन में कोरोना के 2,51,209 नए केस आए। इसके बाद भारत में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,06,22,709 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार सुबह आठ बजे तक के डेटा के मुताबिक, संक्रमण से देश में 627 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,92,327 हो गई।
हिंदुस्तान में फिलहाल 21,05,611 लोगों का कोरोना का इलाज चल रहा है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 5.18 प्रतिशत है। बीते 24 घंटे में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 96,861 कमी दर्ज की गई। वहीं, नेशनल रिकवरी रेट (मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर) 93.60 प्रतिशत है। आंकड़ों बताते हैं कि संक्रमण की दैनिक दर 15.88 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 17.47 प्रतिशत दर्ज की गई।