Coronavirus: अब रेलवे में नहीं मिलेगा आपको कंबल, पर्दे भी हटाए गए! कोरोना वायरस को रोकने के लिए रेलवे का फैसला
Coronavirus in India Latest News Update: कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप के बीच पश्चिमी रेलवे ने फैसला किया है कि अब एसी कोच में यात्रियों को कंबल नहीं दिया जाएगा।

Coronavirus in India: भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या रविवार को बढ़कर 107 हो गई। इनमें वे दो लोग भी शामिल हैं जिनकी दिल्ली और कर्नाटक में मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप के बीच पश्चिमी रेलवे ने फैसला किया है कि अब एसी कोच में यात्रियों को कंबल नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही रेलवे ने पर्दे हटाने का भी फैसला लिया है। रेलवे ने कहा है कि यात्रियों को इसकी छूट है कि वह अपने कंबल लेकर आ सकते हैं।
रेलवे का यह फैसला कोरोना वायरस के प्रति अतिरिक्त सतर्कता बरतने और जागरुकता की दिशा में है। ईस्ट कोस्ट और दक्षिण पूर्व रेलवे ने भी सभी एसी कोच से कंबल और पर्दे हटाने का फैसला लिया है। रेलवे में सफर के दौरान कोरोना के संक्रमण के फैलने की पूरी संभावनाएं हैं क्योंकि ट्रेनों में भी एकसाथ यात्रियों की भारी भीड़ होती है। ऐसे में रेल यात्रियों को इससे बचने की भी सलाह दी जा रही है।
रेलवे कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु द्वारा रेलवे स्टेशनों और रेलगाड़ियों में पोस्टर लगवा रही है। इसमें जानकारी दी जा रही है कि क्या करें और और क्या न करें। रेलवे वायरस से बचने के लिए हिदायतें दे रही है। इन पोस्टरों को हिंदी, अंग्रेजी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में छपवाया गया है। देशभर के अलग-अलग स्टेशनों में इन्हें चस्पा किया जा रहा है।
दल्ली में कोरोना वायरस के अब तक सात मामले सामने आ चुके हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में 11, कर्नाटक में छह, महाराष्ट्र में 19, लद्दाख में तीन और जम्मू-कश्मीर में दो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। इसके अलावा राजस्थान में कोरोना वायरस के दो और मामले सामने आए हैं। कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पंजाब में एक-एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित है। केरल में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 22 मामले सामने आए हैं। इनमें वे दो लोग भी शामिल हैं, जिन्हें पिछले महीने इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि कुल 93 संक्रमित लोगों में से 17 विदेशी हैं। इनमें 16 लोग इतालवी हैं।