यूज्ड कार के साथ सेकेंड हैंड मोटरसाइकिल्स के मार्केट में भी बीते कुछ समय में काफी तेजी से बूम देखने को मिली है। इस्तेमाल की गई बाइक्स न केवल लोगों के रोजमर्रा के कामों और सफर में सहारा बनती हैं, बल्कि उनका बजट भी नहीं बिगाड़ती हैं। ऐसे में अगर आपको भी टाइट बजट के भीतर अपने लिए यूज्ड बाइक चाहिए तो हम आपको यहां कुछ विकल्पों के बारे में बता रहे हैं:
देश की राजधानी नई दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में मौजूदा समय में 135 यूज्ड बाइक्स बेचने के लिए एनरॉल की गई हैं, जिनमें स्कूटर्स और बाइक्स हैं। इनकी कीमत चार हजार रुपए से शुरू होती है और यह रकम एक लाख 85 हजार रुपए तक जाती है। ऑटोमोबाइल क्षेत्र से जुड़ी वेबसाइट “कार एंड बाइक डॉट काम” पर इन सारी बाइक्स का ब्यौरा उपलब्ध है, जिसके मुताबिक, सबसे महंगी बाइक साल 2021 की रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 एक्स ईएफआई बीएस 6 है। यह गाड़ी 8354 किमी चली है। यह फर्स्ट ओनर वाली बाइक है, जिसके लिए एक लाख 85 हजार रुपए मांगे जा रहे हैं।
इस लिस्ट में 2020 की जावा 300 डुअल चैनल एबीएस बीएस 6 गाड़ी है, जो कि 3000 किमी चली है। पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इलाके में यह उपबल्ध है और इसके लिए एक लाख 65 हजार रुपए की डिमांड है। वहीं, हरियाणा के गुरुग्राम स्थित सेक्टर 45 में 2019 मॉडल की केटीएम आरसी 200 एबीएस बेची जा रही है, जो कि 11000 किमी चली है। इसके लिए डेढ़ लाख रुपए मांगे जा रहे हैं।
मयूर विहार फेज-3 इलाके में 80 हजार रुपए में 2018 मॉडल की टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी एसटीडी बेची जा रही है। फर्स्ट ओनर वाली यह बाइक 7800 किमी चली है। नॉरोजी नगर में 2015 मॉडल की केटीएम आरसी 200 एसटीडी को 40 हजार रुपए में बेचा जा रहा है। सेकेंड ओनर वाली यह गाड़ी 60 हजार किमी चली है, जबकि यूपी के गाजियाबाद स्थित वसुंधरा में 2007 मॉडल की हीरो हॉन्डा सीडी डिलक्स एसटीडी के लिए 12 हजार रुपए की डिमांड है। फर्स्ट ओनर वाली यह गाड़ी 29 हजार किमी चली है।
यही नहीं, 11 हजार रुपए में 2008 मॉडल की बजाज पल्सर 150 क्लासिक मिल रही है। यह सेकेंड ओनर वाली बाइक 16 हजार किमी चली है। फर्स्ट ओनर वाली 2007 मॉडल की बजाज एक्ससीडी 125 को 10 हजार रुपए में बेचा जा रहा है। दक्षिणी दिल्ली के जामिया नगर में मिल रही यह बाइक 35 हजार किमी चली है, जबकि सात हजार रुपए में 2021 की हीरो स्पलेंडर प्लस ब्लैक और एसेंट एडिशन सात हजार रुपए में बेची जा रही है।
चौथे ओनर वाली यह गाड़ी 18 हजार किमी चली है। दिल्ली के खैरा इलाके में इसे बेचा जा रहा है। आपको इस गाड़ियों या फिर इस लिस्ट की अन्य गाड़ियों के बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो आप उक्त वेबसाइट पर जा सकते हैं और वहां से डिटेल हासिल कर सकते हैं।