Bank Holidays In December 2022: आने वाले दिसंबर महीने में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसलिए यदि आपके पास अगले महीने बैंक से संबंधित कोई महत्वपूर्ण कार्य की योजना है, तो आपको अपनी नजदीकी बैंक की शाखा में जाने से पहले दिसंबर में बैंक छुट्टियों की सूची देख लेनी चाहिए। दिसंबर महीने में चार रविवार है और इसके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार भी बैंक बंद रहेंगे। सबसे अधिक छुट्टी मेघालय के शिलांग में रहेगी।
बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank Of India) के दिसंबर महीने के कैलेंडर के अनुसार बैंकों में 13 दिनों की छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिनों में रहने वाली हैं। इन छुट्टियों में दूसरे और चौथे शनिवार और चार रविवार की छुट्टियों को भी शामिल किया गया है।
Bank Holidays List in December 2022:जानिए कब बंद रहेंगे बैंक
3 दिसंबर 2022 को सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व के कारण पणजी (गोवा) में छुट्टी रहेगी। इसके बाद 4 दिसंबर को रविवार के कारण पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे। फिर वहीं 10 दिसंबर को दूसरा शनिवार है और इसके कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। जबकि 11 दिसंबर को रविवार है और बैंक बंद रहेंगे। 12 दिसंबर को मेघालय के शिलांग में पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा के कारण बैंक बंद रहेंगे और फिर 18 दिसंबर को रविवार है।
वहीं इसके बाद 19 दिसंबर को गोवा लिब्रेशन डे के कारण पणजी में बैंक बंद रहेंगे। फिर इसके बाद क्रिसमस वीक (Christmas Week) आ जायेगा और 24 दिसंबर को क्रिसमस पर्व के कारण शिलांग में बैंक बंद रहेंगे। 25 दिसंबर को रविवार भी है और क्रिसमस भी है, इस कारण पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे। वहीं 26 दिसंबर को क्रिसमस सेलिब्रेशन, लोसूंग, नामसूंग के कारण एजावल (मिजोरम), गंगटोक (सिक्किम), शिलांग (मेघालय) में बैंक बंद रहेंगे।
इसके बाद 29 दिसंबर के दिन गुरु गोविंद सिंह जी का जन्मदिवस है और इस कारण चंडीगढ़ के सभी बैंक बंद रहेंगे। वहीं 30 दिसंबर को मेघालय के शिलांग में यू कियांग नांगबाह के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी। वहीं 31 दिसंबर को साल का आखिरी दिन है और न्यू ईयर ईव और चैथा शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।