7th Pay Commission: कोरोना संकट के बीच इन कर्मचारियों को बड़ी राहत, सैलरी और एरियर पर सरकार ने लिया ये फैसला
7th Pay Commission, 7th CPC Latest News Today 2020: राज्य सरकार ने कर्मचारियों के बकाये के भुगतान को 30 जून तक के लिए टाल दिया है। सरकार ने कहा है कि किसी भी तरह का बकाया 30 जून के बाद ही जारी किया जाएगा।

7th Pay Commission, 7th CPC Latest News Today 2020: कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच जहां तेलंगाना के बाद महाराष्ट्र ने सरकारी कर्मचारियों के वेतन में कटौती करने का फैसला किया है तो वहीं उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) फिलहाल अपने कर्मचारियों को राहत दी है। लॉकडाउन के चलते 2019-20 के राजकोषीय राजस्व में भारी गिरावट के बाद राज्य सरकार ने राज्य कर्मचारियों के बकाये के भुगतान को 30 जून तक के लिए टाल दिया है।
सरकार ने कहा है कि किसी भी तरह का बकाया 30 जून के बाद ही जारी किया जाएगा। योगी सरकार ने फैसला लिया है कि कर्मचारियों के वेतन, पेंशन, भत्ते और मानदेय का पूरा भुगतान जारी रखा जाएगा। इस फैसले से संकट की इस घड़ी में कर्मचारियों के वेतन में अन्य राज्यों की तरह कोई कटौती नहीं की गई है।
एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ऑफ फाइंनेंस संजीव मित्तल ने इस संबंध में दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं। मित्तल के मुताबिक इसके बदले सरकार अन्य खर्चों पर कंट्रोल करेगी। ऐसे कदमों के बाद ही Corona वायरस के खतरनाक संक्रमण के बाद पैदा हो रही स्थितियों के लिए संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
मालूम हो कि अन्य राज्य की सरकारों द्वारा वेतन कटौती और फिर यूपी सरकार के मंत्रियों और विधायकों के वेतन में कटौती के बाद इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि सरकारी कर्मचारियों पर भी इसी तरह की कैंची चल सकती है।
हालांकि बीते महीने राजस्थान सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 5 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है। सरकार के इस फैसले के बाद कर्मचारियों का DA अब 12 से 17 फीसदी हो गया है। इससे राज्य के सात लाख कर्मचारियों और 4.5 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा।