केंद्रीय कर्मचारियों को 2021 के दौरान दो बार महंगाई भत्ते (DA) में इजाफा किया गया था। जिसके बाद से हाउस रेंट अलाउंस में बढ़ोतरी नहीं की गई है। अब एक बार फिर केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में तीन फीसद की बढ़ोतरी की संभावना है। जिसे लेकर यह कहा जा रहा है कि अगर डीए बढ़ा तो केंद्रीय कर्मचारियों के हाउस रेंट अलाउंस में भी इजाफा होगा। यह बढ़ोतरी 3 फीसद की हो सकती है, जो वर्तमान के 27 प्रतिशत में जुड़कर 30 प्रतिशत हो जाएगा।
वर्तमान में एचआरए को 27 फीसदी, 18 फीसदी और 9 फीसदी की दर से दिया जा रहा है। नियम के मुताबिक HRA तभी बढ़ता है जब DA 25 फीसदी से ऊपर जाता है। पिछले साल केंद्र सरकार ने जुलाई 2021 में DA को बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया था और इसके तुरंत बाद HRA भी बढ़ा दिया गया था। वहीं नए रिपोर्ट की बात करें तो कहा गया है कि इस बार एचआरए में 3 प्रतिशत की वृद्धि होने की संभावना है। फिलहाल यह 27 फीसदी है जिसे बढ़ाकर 30 फीसदी किया जाएगा लेकिन यह तभी होगा जब डीए 50 फीसदी को पार कर जाएगा। यानी एचआरए कैटेगरी के अनुसार 30, 20 और 10 प्रतिशत हो जाएगा।
हाउस रेंट अलाउंस की कैटेगरी X, Y और Z क्लास शहरों के हिसाब से तय किया गया है। जो केंद्रीय कर्मचारी X कैटेगरी में आते हैं उन्हें अब 5400 रुपए महीने से ज्यादा HRA मिल रहा है। इसके बाद Y Class वाले को 3600 रुपए महीना और फिर Z Class वाले को 1800 रुपए महीना दिया जाता है। अगर 7th Pay Matrix के हिसाब से केंद्रीय कर्मचारियों की अधिकतम बेसिक सैलरी 56,000 रुपए महीना है तो उसका HRA 27 फीसदी के हिसाब से कितना बनेगा। आइए जानते हैं
यह भी पढ़ें: Mob-ion कंपनी ला रही Electric Scooter, सिंगल चार्ज में 140km की रेंज
ऐसे सालाना 20,160 रुपये का इजाफा होगा
HRA = 56,000 x 27/100= 15,120 रुपये महीना
बढ़ोतरी के बाद HRA = 56,000 x 30/100= 16,800 रुपये महीना
इस क्रम में देखें तो हर महीने कर्मचारियों के सैलरी में 1,680 रुपये की बढ़ोतरी हो रही है। यानी अगर इसका साल का आंकड़ा निकालें तो सैलरी में 20,160 रुपये का इजाफा होगा।