इन सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में हुई बढ़ोत्तरी, मिलेगा भरपूर फायदा
करीब 3.57 लाख टीचर्स को 1 अप्रैल 2021 से मिलने लगेगा। खास बात यह है कि इन टीचर्स को ईपीएफ का लाभ 1 सितंबर 2020 से मिलेगा।

बिहार की नीतीश सरकार के एक फैसले से पंचायत और नगर निकाय टीचर्स के वेतन में 15 फीसदी की दर से बढ़ोत्तरी होगी। सरकार के इस फैसले से टीचर्स के वेतन में 3000 से 4650 रुपये की बढ़ोत्तरी होगी।
करीब 3.57 लाख टीचर्स को 1 अप्रैल 2021 से मिलने लगेगा। खास बात यह है कि इन टीचर्स को कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) का लाभ 1 सितंबर 2020 से मिलेगा। साढ़े तीन लाख से अधिक शिक्षकों को ईपीएफ)का लाभ सितंबर, 2020 से ही दिया जाएगा। बिहार सरकार 15 हजार रुपये पर 13 प्रतिशत ईपीएफ में कंट्रीब्यूशन देगी। सरकार 1950 रुपये प्रति महीना जमा कराएगी।
बिहार चुनाव से पहले नीतीश सरकार के इस फैसले से कर्मचारियों में खुशी की लहर है। प्रा. शिक्षक (बेसिक) का मौजूदा वेतन 24,000 रुपये है लेकिन बढ़ोत्तरी के बाद 27,000 रुपये हो जाएगा। प्रा. शिक्षक (स्नातक) का मौजूद वेतन 26,000 है और यह बढ़कर 31,400 रुपये हो जाएगा। इसी तरह माध्यमिक शिक्षक 28,500 रुपये से बढ़कर 32,275 रुपये हो जाएगा वहीं उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों को 31,000 से बढ़कर 35,650 रुपये वेतन मिलेगा।
बढ़ोतरी और ईपीएफ का लाभ देने से प्रदेश सरकार के खजाने पर 2,765 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। सैलरी में इजाफे पर प्रदेश सरकार को 1,950 करोड़ रुपये की रकम खर्च करनी होगी, जबकि ईपीएफ खातों में सूबे की सरकार 815 करोड़ रुपये जमा करेगी।
इससे पहले कोरोना संकट के बीच केरल के मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा की है। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने घोषणा की है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों का पारिश्रमिक इंसेंटिव और जोखिम भत्ता बढ़ाया जाएगा। सीएम ने कहा है कि यह फैसला अनुबंध और दैनिक आधार पर कार्यरत कर्मचारी दोनों पर ही लागू होगा।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।