2022 Honda CBR650R: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी नई बाइक 2022 Honda CBR650R लॉन्च कर दी है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 9 लाख 35 हजार रुपये रखी गई है। जिसकी बुकिंग शुरू हो गई है और कोई भी अपने नजदीकी होंडा के एक्सक्लूसिव बिगविंग टॉपलाइन शोरूम में जाकर बुक कर सकता है। वहीं कंपनी ने अभी साफ नहीं किया है कि, 2022 Honda CBR650R की डिलीवरी कब से शुरू होगी। आइए जानते है इस बाइक के बारे में…
2022 Honda CBR650R के फीचर्स – इस बाइक में यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और रियर में मोनो-शॉक एब्जॉर्बर दिए है। नई 2022 Honda CBR650R को दो कलर शेड्स में पेश किया गया है। जिसमें मैट गनपाउडर ब्लैक मैटेलिक और ग्रैंड प्रिक्स रेड शामिल है। वहीं इस बाइक में इंस्ट्रृमेंट क्लस्टर के लिए एलसीडी डिस्पले, ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम दिया गया है।
2022 Honda CBR650R का इंजन – नई 2022 Honda CBR650R BS6 कंप्लायंट 648.72cc, इनलाइन फोर-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, DOHC, 16-वाल्व, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन द्वारा संचालित होगी।
बाइक का इंजन 85.8hp की पावर और 57.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं बाइक में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसके साथ ही असिस्ट/स्लिपर क्लच भी दिया गया है।
वहीं बाइक की लॉन्चिंग के मौके पर होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेसिडेंट और सीईओ अत्सुशी ओगाटा ने कहा, “सीबीआर650आर का इंजन पावरफुल है. जो RR मशीन की तरह स्पोर्टी परफॉर्मेंस देती है। 2022 सीबीआर650आर के ज़रिए ग्राहक मिडिलवेट मोटरसाइकिल पर राइडिंग रोमांच रोमांच का अनुभव पा सकेंगे।”