काइली ने मैगजीन के लिए करवाया बोल्ड फोटोशूट, देखें तस्वीरें
जब काइली की उम्र महज 9 साल की थीं तभी वह पॉपुलर टेलीविजन सीरिज Keeping Up with the Kardashians में एक्टिंग कर रही थी। इस सीरिज में उनकी एक्टिंग को लोगों ने काफी सराहा भी था।
अमेरिकन टीवी एक्ट्रेस काइली जेनर ने हाल ही में जीक्यू मैगजीन के लिए बोल्ड फोटोशूट करवाया है। इस फोटोशूट में काइली जेनर बेहद हॉट और बोल्ड नजर आ रही हैं। यही वजह है कि लोगों के बीच इनकी ये तस्वीरें काफी सुर्खियां बटौर रही हैं। इनमें से कुछ तस्वीरों को काइली ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। 19 साल की काइली जेनर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और समय-समय पर अपनी हॉट फोटो पोस्ट कर के चर्चा में बनी रहती हैं। सोशल मीडिया के सिर्फ इंस्टाग्राम पर काइली के 95.8 मिलियन फॉलोवर्स हैं। जब काइली की उम्र महज 9 साल की थीं तभी वह पॉपुलर टेलीविजन सीरिज Keeping Up with the Kardashians में एक्टिंग कर रही थी। इस सीरिज में उनकी एक्टिंग को लोगों ने काफी सराहा भी था।
हाल ही में काइली जेनर ने अपने लिए चौथा घर खरीदा है। इतनी छोटी उम्र में काइली ने अपनी चौथी हवेली खरीद ली है। कैलिफॉर्निया के हिंडन हिल्स इलाके में काइली ने 8 कमरे और 11 बाथरूम वाली हवेली खरीदी है। इस घर की कीमत 12 मिलियन डॉलर है।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ गूगल प्लस पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App