एक्टर ने पूछा- मरकज़ में कोरोना के लिए मरकज़ का मुखिया ज़िम्मेदार तो देश में कोरोना के लिए देश का मुखिया जिम्मेदार क्यों नहीं?, भड़क गए लोग
Coronavirus: एजाज खान ने तबलीगी जमात की तरफतारी में पोस्ट लिखा साथ ही साथ पीएम मोदी पर भी निशाना साधा। एजाज ने अपने पोस्ट पर लिखा- 'जब मरकज़ में कोरोना आने पर मरकज़ का मुखिया ज़िम्मेदार है। तो देश में कोरोनांआने पर देश का मुखिया ज़िम्मेदार क्यों नहीं?'

तबलीगी जमात औऱ मरकज को लेकर देश भर में बहस जारी है। ऐसे में बॉलीवुड एक्टर एजाज खान का एक ट्वीट सामने आया है। इस ट्वीट में एजाज ने मरकज की तरफदारी में पोस्ट लिखा साथ ही साथ पीएम मोदी पर भी निशाना साधा। एजाज ने अपने पोस्ट पर लिखा- ‘जब मरकज़ में कोरोना आने पर मरकज़ का मुखिया ज़िम्मेदार है। तो देश में कोरोना आने पर देश का मुखिया ज़िम्मेदार क्यों नहीं?’
एजाज के इस ट्वीट से सोशल मीडिया पर लोग भड़कते दिखाई दिए। कई लोगों ने इस पोस्ट के लिए उन्हें खरीखोटी भी सुनाई, तो किसी ने एजाज खान पर तंज कसे। एक यूजर ने आक्रोश में आकर लिखा- ‘मौलाना साद ने भारत में कोरोना जानबूझकर फैलाया और जमाती थूक कर और देश के मुखिया के वजह से तुम जैसे लोग बचे हुए हैं नहीं तो अभी हर जगह लाशों का ढ़ेर देखने को मिलता। शुक्र मनाओ देश का मुखिया मोदी जी हैं।’
तो किसी ने लिखा-‘तुम नफ़रत फैलाआगे, हम मोहब्बत का पैग़ाम देंगे, तुम बदनाम करोगे, हम ख़ून दे कर दूसरों की जान बचाएंगे।’ किसी ने जवाब में लिखा- ‘काहे की जान बचाई? उनकी ऑरिजनल आत्मा जग गई है, उन्होंने देखा की कैसे हिन्दुस्तानी डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ उन्हें मौत के मुंह से बचा रहे हैं, नया जीवन मिलने पर अपना प्लाज्मा डोनेट करने के लिए राजी हो गए हैं।’
जब मरकज़ में कोरोना आने पर मरकज़ का मुखिया ज़िम्मेदार है।
तो देश मे कोरोना आने पर देश का मुखिया
ज़िम्मेदार क्यो नही ?#MPFightsCorona— Ajaz Khan (@AjazkhanActor) April 26, 2020
तो इस बीच कई लोगों ने एकता की भी बात की- ‘हर भारतीय चाहता है सब लोग आपस में मिल जुलकर रहें। सब एक दूसरे के दुःख सुख में हिस्सा लें। लेकिन चन्द नफरती चिन्टू और मीडिया वायरस ऐसा होने पे बेरोजगार हो जाते है इस बात को सभी भारतीय जितना जल्दी समझ जायेंगे हम सबके लिये देश के लिये बेहतर रहेगा ।’
तो एक ने तंज कसते हुए कहा- ‘मरकजी जब कोरोना बांट रहे थे तब क्या तुम्हारे मुंह में फेविकोल का मजबूत जोड़ था जो चुप थे। मोदी जी ने कहा था घर पर रहे लेकिन जाहिलों को समझ आये तब ना उनका तो एक ही फंडा – हम तो डूबेंगे देशवासियों तुम्हें भी ले डूबेंगे।’
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।