हरियाणा के गुरुग्राम से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर सामने आये वीडियो में देखा सकता है कि एक कैफ़े के बाहर बैठकर कुछ युवा हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं। इस वीडियो को देखते ही लोग तरह-तरह के रिएक्शन देने लगे। कुछ लोगों ने युवाओं की तारीफ की तो कुछ यूज़र्स नौकरी और रोजगार को लेकर सवाल करने लगे।
गुरुग्राम से वीडियो वायरल
गुरुग्राम के के कैफ़े के बाहर युवाओं की एक टोली हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हनुमान चलीसा का पाठ कर रहे युवा भक्तिमय माहौल में डूबे हुए हैं। उनके आस-पास इक्क्ठा हुए लोग भी उनका साथ दे रहे हैं और वहीं, कुछ लोग इसे अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर रहे हैं।
सोशल मीडिया यूज़र्स ने वायरल वीडियो पर किये ऐसे कमेंट्स
@sidd_sharma01 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- हमारे जमाने में या तो मंदिर या घर पर हुआ करता था। @aditya_shashi नाम के एक ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया,’ये नासमझ बच्चे हैं। इनका हाल भेड़ों वाला है, किसी ने हांक दिया है बेचारे को। इन बच्चों के माता-पिता/परिजनों को इनको बताना चाहिए कि मंदिर और कैफ़े में अन्तर क्या होता है। इनमें से हो सकता है बहुत कभी मंदिर नहीं गए होंगे, घर को मंदिर, माता-पिता को भगवान नहीं मानते होंगे।’ @DhirajKr1234 नाम के एक यूजर लिखते हैं कि प्रभु अब तो प्रकट हो जाओ।
@RoflNadda नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि हनुमान चालीसा का रीमिक्स वर्जन बना दिया है, मानों की कैफे की कॉफी के साथ हाथ में गिटार और मनोरंजन कर रहे हैं। @ManishBhumihar नाम के एक यूजर लिखते हैं- क्या कैफ़े भगवान को याद करने का सही जगह है?
@theskindoctor13 नाम के एक यूजर ने लिखा,’गजब की एनर्जी है भाई, वैसे हनुमान चालीसा सुनकर भूत भाग जाते हैं लेकिन सोशल मीडिया पर प्रकट हो जाते हैं।’ @Iyervval नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता है।
@CandidShweta नाम की एक यूजर लिखती हैं कि पिछले 20 सालों में ऐसा कहीं नहीं हुआ होगा, वाकई भारत बदल रहा है। @RajitaBagga नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- इससे बेहतर तरीके से नव वर्ष के शुरुवात नहीं की जा सकती है। जानकारी के मुताबिक ये लोग प्रत्येक मंगलवार को इसी कैफे के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं।