मैनपुरी लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव (Mainpuri By Election) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और समाजवादी पार्टी (SP) के बीच जुबानी जंग जारी है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने करहल में सपा और सपा के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर खूब हमला बोला। उन्होंने स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का जिक्र कर कहा कि यहां बीजेपी ही जीतेगी क्योकि नेता जी ने आशीर्वाद दिया था। यूपी सीएम (UP CM) के बयान पर लोगों ने कई तरह के कमेंट किए।
यूपी सीएम ने सपा पर बोला हमला
सीएम योगी आदित्यनाथ ने परिवारवाद को लेकर सपा पर कटाक्ष करते हुए कहा, “ये परिवारवाद से कभी उबर नहीं पाए हैं। सब कुछ परिवार को चाहिए। राष्ट्रीय अध्यक्ष परिवार का, मुख्यमंत्री भी परिवार का, राष्ट्रीय महासचिव भी परिवार का, सांसद भी परिवार का, विधायक भी परिवार का, ब्लाक प्रमुख भी परिवार का ही हो। परिवार के दायरे से कोई बाहर नहीं निकल पाता है।”
मुलायम सिंह यादव का जिक्र
स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के पुराने भाषण क जिक्र कर यूपी सीएम योगी ने कहा कि नेताजी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्हें इसलिए श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं क्योंकि उन्होंने 2019 में ही दिल्ली की संसद में कहा था कि आगे जो भी चुनाव होंगे उसमें आएगी तो भाजपा ही। इसके साथ उन्होंने कहा कि एक बार फिर से स्वर्गीय नेताजी का सपना साकार होने जा रहा है, जो उन्होंने कहा था कि जीतेगी तो भाजपा ही।
शिवपाल यादव को लेकर अखिलेश पर किया कटाक्ष
शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) का नाम लेते हुए यूपी सीएम ने कटाक्ष कर कहा कि, “मैं एक दिन चाचा शिवपाल का बयान पढ़ रहा था, उनकी स्थिति पेंडुलम या फुटबॉल जैसी हो गई है।” बता दें कि यूपी सीएम के बयान पर पलटवार कर अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे चाचा जी मुख्यमंत्री जी को ऐसा झूला झुलायेंगे कि पता ही नहीं चलेगा।
लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
योगी आदित्यनाथ के बयान पर कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने उनका समर्थन किया तो वहीं कुछ लोगों ने कटाक्ष किया है। महेश नाम के एक यूज़र ने कमेंट किया कि महराज जी भी कभी – कभी मौज ले लेते हैं। धीरज मिश्रा नाम के एक यूज़र द्वारा लिखा गया – वाह क्या बात कही? ऐसे मजाक भला कौन करता है। प्रतिमा पांडेय नाम की एक यूज़र ने कमेंट किया,”आप भी मज़ाक कर लेते है।” सूरज नाम के एक यूज़र ने कमेंट किया कि अब नेता जी के नाम पर वोट बटरोने की कोशिश कर रहे हो? आपको भी पता है कि भाजपा के नाम पर तो जनता साथ देगी ही नहीं।