उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया व नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि हाथ जोड़कर बस्ती को लूटने वाले, भरी सभा में सुधारों की बात करते हैं।
यूपी सीएम ने पढ़ी यह शायरी : योगी आदित्यनाथ ने 27 मई यानी शुक्रवार को विधानसभा में शायरी पढ़ते हुए कहा कि नजर नहीं है नजारों की बात करते हैं, जमीं पर चांद सितारों की बात करते हैं… हाथ जोड़कर बत्ती को लूटने वाले, सभा में सुधारों की बात करते हैं। उन्होंने अखिलेश द्वारा विधानसभा में दिए गए भाषण को लेकर कहा कि ऐसा लग रहा था कि वह चुनावी भाषण हो।
सपा पर यूं साधा निशाना : यूपी सीएम ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकारों द्वारा किया गया काम, जन आकांक्षाओं का प्रतीक नहीं बन पाया। ईवीएम का जिक्र कर उन्होंने कहा कि हम जीते तो अच्छा नहीं तो बीजेपी ने ईवीएम में गड़बड़ी कर दी है। यूपी की सुरक्षा व्यवस्था की बात करते हुए यूपी सीएम ने कहा, ‘2019 और 2022 का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हुआ, प्रदेश में कोई भी दंगा नहीं हुआ।’
हमने नहीं पीटा ढिंढोरा : योगी आदित्यनाथ की ओर से कहा गया कि उनकी सरकार ने इस बात के लिए ढिंढोरा नहीं पीटा कि उन्होंने मेट्रो चलवाई है। जनता जानती थी कि कौन निवेश ला रहा है और कौन राशन दे रहा है। अपनी सरकार की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारे काम की वजह से ही 37 वर्षों बाद कोई सरकार अपना पूरा कार्यकाल करके दोबारा सत्ता में आई है।
ममता बनर्जी पर किया तीखा प्रहार : यूपी सीएम ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान अखिलेश यादव के लिए प्रचार करने आईं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यहां चुनाव में समर्थन करने के लिए एक दीदी भी बंगाल आईं थीं। क्या हालात है पंजाब में? उन्होंने आगे यह भी कहा कि बंगाल की आबादी यूपी से आधी है, चुनाव चुनाव के पहले और चुनाव के बाद यहां पर कोई हिंसा नहीं हुई।