साक्षी के इस ट्वीट के जहां एक तरफ लोग उन्हें बधाई दे रहे थे, तो वहीं दूसरी तरफ एक खेल पत्रकार उनकी आलोचना कर रहे थे। उन्होंने साक्षी की खिंचाई करनी चाही लेकिन लोगों ने उन्हें ही खरी-खोटी सुना दी। वरिष्ठ पत्रकार सुखवंत बसरा ने अपने ट्वीट के जरिए शूटिंग एथलीट अभिनव बिंद्रा के साथ साक्षी की तुलना की। बसरा का मतलब था कि साक्षी मलिक को कांस्य पदक मिला और फिर भारत आने के बाद उन्हें खेल रत्न भी दिया गया लेकिन अभिनव बिंद्रा के इतने अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भी उन्हें कुछ नहीं दिया गया।
सुखवंत बसरा की जमकर खिंचाई करते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि देश के खेल पत्रकारों का लेवल अब सबसे बड़ा मजाक बन रहा है। हमेशा हिम्मत तोड़ना और घटिया मानसिकता। एक ने लिखा कि इससे पहले इतना बेकार का ट्वीट नहीं देखा। मैं जानता हूं कि इससे आपकी भावना को ठेस पहुंचेगी लेकिन ये क्या है? एक ने लिखा भाई आप गिली डंडा में जिला स्तर पर अवॉर्ड लेकर आई फिर कुछ कहना, साक्षी ने पूरी ईमानदारी के साथ मेडल जीता है और देश का नाम रोशन किया है। इसी तरह कई लोगों ने बसरा को उनके ट्वीट पर कड़ी प्रतिक्रियाएं दी।
One Year of medal love.
Aaj ek saal pura hogya…aap sabse bhout pyaar or samaan mila..Thank to everyone. pic.twitter.com/bWIab0x5we— Sakshi Malik (@SakshiMalik) August 17, 2017
It’s amazing how the only guy who doesn’t go overboard about his win is @Abhinav_Bindra https://t.co/iIhk97nfid
— Sukhwant Basra (@SukhwantBasra) August 17, 2017