सोशल मीडिया (Social Media) पर आये दिन कोई न कोई न वीडियो तेजी से वायरल (Viral) होता रहता है। इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिमसें देखा जा सकता है कि एक महिला को लोकल ट्रेन में जगह नहीं मिलती तो वह इंजन में बैठ जाती है। इस वायरल वीडियो पर लोग मजे लेते हुए कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
वायरल वीडियो में क्या है?
सोशल मीडिया पर सामने आये इस वीडियो में देखा जा कि लोकल ट्रेन में बैठने जा रही है। इस दौरान उसे ट्रेन में जगह नहीं दिखाई देती है। महिला गेट पर खड़ी हो जाती है। वो आधी ट्रेन में और आधी ट्रेन के बाहर लटक रही थी। इस वजह से गेट बंद नहीं हो पा रहा था और इसके चलते ट्रेन वहीं रुकी हुई थी। इतना होने के बाद भी महिला ट्रेन से नीचे उतरने को तैयार नहीं है। इस दौरान उसे एक महिला पुलिसकर्मी ने समझाने का भी प्रयास किया लेकिन महिला जिद पर अड़ गई।
महिला की जिद देखकर असिस्टेंट लोको पायलट ने महिला को उतारा और अपने साथ इंजन में बैठा लिया। जिसके बाद महिला ने लोको पायलट की बगल वाली सीट पर बैठकर यात्रा की। virendravlogger नाम के एक इंस्टाग्राम यूज़र द्वारा शेयर गए वीडियो पर लोगों ने खूब कमेंट किये हैं। इस वीडियो को अब तक 1 करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं।
यूज़र्स ने लिए मजे
@ragiing_bull नाम के एक ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर कर लिखा गया,”क्या नौटंकी है भाई?” सुमन नाम की एक यूज़र ने लिखा कि भाई, ऐसा कौन करता है? दूसरे ट्रेन से भी मैडम जा सकती थी। राघवेंद्र नाम के एक यूज़र ने कमेंट किया – हद कर दिया है भाई, इतना ड्रामा एक सीट के लिए किया जा रहा है। अभिनव नाम के एक यूज़र ने लिखा,”सरकार को ध्यान देना चाहिए, और ट्रेनें क्यों नहीं चलाई जा रही है। जब यात्रियों को दिक्क्त है तो?
अंकित पांडेय नाम के एक इंटाग्राम यूज़र ने कमेंट किया कि सशक्त नारी, सब भारी। अनुराग नाम के एक यूज़र ने लिखा,”ऐसे लोगों पर एक्शन लेने की जरुरत है। ये ऐसा ऐसे कर सकती हैं, इनकी वजह से कितने ही यात्रियों को दिक्क्त हुई होगी?” शुभम पांडेय नाम के एक यूज़र ने लिखा – गजब के लोग हैं इस दुनिया में, अरे जरा तो कुछ सोच लिया करो।