आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा इन दिनों सुर्ख़ियों में हैं। पिछले दिनों उनके कई वीडियो सामने आये थे जिसमें वह बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के साथ नजर आये थे। जिसके बाद से ही दोनों के रिश्तों को लेकर चर्चा हो रही है। इस पर राघव चड्ढा से जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि राजनीति पर सवाल पूछिए परिणीति पर नहीं। इसी बीच राघव चड्ढा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें राज्यसभा में सभापति राघव चड्ढा पर चुटकी लेते नजर आ रहे हैं।
राघव चड्ढा पर क्या बोले उपराष्ट्रपति?
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को लेकर सोशल मीडिया पर खूब टिप्पणियां हुईं, वीडियो शेयर किये गये। वहीं जब राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ सदन को नियम 267 के तहत नोटिस देने वाले सदस्यों और नोटिस के बारे में जानकारी दे रहे थे, तभी राघव चड्ढा ने कुछ बोलने की कोशिश की तो सभापति ने मुस्कुराते हुए कहा कि आज आप चुप रहिये, सोशल मीडिया पर वैसे भी आपकी खूब चर्चा हो रही है।
अन्य लोगों की प्रतिक्रियाएं
@MukeshPathakji यूजर ने लिखा कि ‘आम आदमी’ के नाम पर सत्ता में आए यह लोग आज ऐश्वर्यपूर्ण जीवन जी रहे हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि परिणीति चोपड़ा को आम आदमी पार्टी तो ज्वाइन कर लेना चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा कि रेस्टोरेंट में मिल भी नहीं सकते क्या? वहीं एक यूजर ने लिखा कि सदन में इस तरह व्यक्तिगत बातों पर चर्चा नहीं करनी चाहिए। राघव चड्ढा का यह व्यक्तिगत मामला है।
@aboutbarun यूजर ने लिखा कि मनीष सिसोदिया जेल में हैं और ये एक आम आदमी का कार्यकर्ता मंहगी कार में बॉलीवुड के एक्ट्रेस के साथ लंच इंजॉय कर रहा है। एक यूजर ने लिखा कि परिणीति चोपड़ा की फ़िल्में चल तो नहीं रही है, अब शायद राजनीति में आने का विचार है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि राघव चड्ढा जी को भविष्य की शुभकामनाएं, अगर कोई सीधे मना ना करे तो उसका जवाब हां में माना जाता है।
बता दें कि सोशल मीडिया पर परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का वीडियो वायरल होने के बाद से ही चर्चाओं का बाजार गर्म है। हालांकि इस मामले पर राघव चड्ढा ने कुछ भी साफ़-साफ़ बोलने से इंकार किया है। एक पत्रकार ने जब राघव चड्ढा से सवाल पूछा कि क्या आप जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं? राघव चड्ढा इस सवाल के जवाब पर पहले तो कुछ नहीं बोलते हैं और केवल मुस्कुराते हुए अपनी गाड़ी की तरफ बढ़ जाते हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि आप मुझे राजनीति पर सवाल पूछिए, परिणीति पर नहीं।