कन्याकुमारी से 7 सितंबर को शुरू हुई कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) सोमवार (30 जनवरी 2023) को श्रीनगर में खत्म हो गई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लगभग 35 मिनट तक कश्मीरी लोगों को सम्बोधित करते हुए नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) पर जमकर हमला भी बोला। इस दौरान की उनकी एक तस्वीर शेयर कर फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) ने तंज कसा। फिल्ममेकर द्वारा शेयर की गई फोटो पर सोशल मीडिया यूज़र्स (Social Media Users) ने कमेंट किये हैं।
विवेक अग्निहोत्री ने शेयर की फोटो
फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने राहुल गांधी की फोटो शेयर करते हुए सवाल किया,”तपस्वी, सूफी या मार्क्सवी? या सिर्फ एक खोया हुआ बच्चा हैं?” विवेक रंजन अग्निहोत्री के इस सवाल पर कुछ लोगों ने तंज कसते हुए जवाब दिया है तो वहीं कुछ यूज़र्स ने चुटकी लेते हुए कमेंट किये हैं।
यूज़र्स के जवाब
कांग्रेस नेता हितेंद्र ने जवाब दिया,”भारतीय लोकतंत्र की आशा की किरण।” @ExSecular नाम के एक यूजर ने लिखा- ठंडी से इनको डर लगने लगा क्या? @Abhi_singhi नाम के एक ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया,”ख़ुद कश्मीरी पंडित कह रहे हैं कि भाजपा उनका इस्तेमाल सिर्फ वोट पाने के लिए कर रही है। राहुल गांधी से मिलकर कश्मीरी पंडितों ने बताया कि साल 2012—13 तक कश्मीर सुरक्षित था, लेकिन आज बाहर निकलने में डर लगता है। आप ऐसे ही राहुल पर तंज करते रहिये, कुछ मिलने वाला नहीं है। @ravi_ghazipuri नाम के एक यूजर ने लिखा- कम से कम फर्जी फ़िल्मकार तो नहीं ही हैं।
@iahangerirfan नाम के एक यूजर ने लिखा कि ये कुछ नहीं बल्कि आपके लिए एक डर हैं सर। @GLNanda8 नाम के एक ट्विटर हैंडल से जवाब दिया गया- ये तो आपके ऊपर निर्भर करता है लेकिन वो आप जैसे तो बिल्कुल नहीं हैं, उनके अंदर मानवता है। @SaibBilaval नाम के एक यूजर ने लिखा- ये वो हैं, जिनकी वजह से आपकी रोजी – रोटी चल रही है। @Shyam नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि इनकी वजह से बीजेपी और आप जैसे लोगों को नींद नहीं आ रही है, हर दिन केवल इनपर ही निगाह बना कर रखते हो क्या?
जानकारी के लिए बता दें कि फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री अक्सर ही राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमला करते नजर आते हैं। विवेक अग्निहोत्री की इस पोस्ट पर 183 लोगों ने Quote, 936 Retweets, 9,083 Likes और करीब 2 हजार लोगों ने इस पर कमेंट्स किये हैं। गौरतलब है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर विवेक अग्निहोत्री लम्बे समय तक सुर्खियों में थे।