वीरेंद्र सहवाग की ट्वीट- सिर्फ पुराने नोट हुए हैं चलन से बाहर, धोनी युवराज नहीं
सचिन तेंदुलकर ने भी युवराज और धोनी की तारीफ में ट्विट किए हैं।

वीरेंद्र सहवाग अपनी धाकड़ बल्लेबाजी की तरह ही ट्विटर पर खुलकर अपनी बात रखते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में सालों बाद अपने पुराने रंग में दिखे धोनी और युवराज की सहवाग ने भी तारीफ की। सहवाग ने ट्विटर पर ट्वीट करके लिखा कि सिर्फ पुराने नोट ही चलन से बाहर हुए हैं। युवराज से और धोनी के शानदार शॉट्स। सहवाग अपने ट्वीट के कारण कई सुर्खियों में बने रहते हैं। सहवाग, धोनी और युवराज ने साथ में भारतीय टीम के लिए कई बड़ी सीरीज जीती है। तो वहीं सचिन ने भी धोनी और युवराज के तारीफ में ट्वीट किए । इससे पहले भारत ने इंग्लैंड को कटक में खेले गए तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में 15 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। इस रोमांचक हाई स्कोरिंग मुकाबले में इंग्लैंड की टीम 382 रनों के अपने तीसरे सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 366 रन ही बना सकी।
Only old notes are out of circulation.
Great knocks from @YUVSTRONG12 and @msdhoni . pic.twitter.com/A87EmghpV8— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 19, 2017
भारत की तरफ से युवराज ने कॅरियर का 14वां शतक जड़ा। उन्होंने 127 गेंदों में 21 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 150 रन बनाए। एकदिवसीय मैचों में युवराज ने 5 साल, नौ महीने और 30 दिन बाद सैकड़ा ठोंका। युवी ने इससे पहले 2011 के वर्ल्ड कप में शतक लगाया था। इग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के तीन विकेट सस्ते में निपट जाने के बाद युवी ने एमएस धोनी के साथ मिलकर पारी को संभाला और तेजी से रन बटोरे। धोनी ने भी अपने कॅरियर का 10वां शतक पूरा किया। युवराज ने धोनी के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 256 रनों की साझेदारी की, जो कि एक दिवसीय क्रिकेट में चौथे विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इन दोनों पुराने खिलाड़ियों के सालों बाद रंग में दिखने पर ट्विटर यूजर्स ने जमकर तारीफ की।
What an amazing partnership between a superstar and a rockstar!! We enjoyed the show 🙂 @YUVSTRONG12 @msdhoni #INDvENG pic.twitter.com/mU8o3iJfZi
— sachin tendulkar (@sachin_rt) January 19, 2017
Well done my brother @YUVSTRONG12 too good..Superb knock..No one can stop a champion
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।