Traffic Police का जवान डांस से करता है ट्रैफिक कंट्रोल, मोहसिन शेख का अनोखा अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल
रायपुर का ट्रैफिक सिपाही मोहम्मद मोहसिन शेख ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए सड़क पर एक खास स्टाइल में ड्यूटी करता है। इसकी वजह से लोग उसकी ओर आकर्षित होते हैं और कई बार उससे हाथ भी मिलाते हैं।

यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने के लिए सरकार की सख्ती के बाद लोग अब सड़कों पर चलते समय सतर्क रहने लगे हैं। पिछले दिनों मध्यप्रदेश के ट्रैफिक पुलिस के सिपाही रंजीत सिंह सड़क पर व्यवस्था दुरुस्त रखने के अपने खास अंदाज के लिए काफी चर्चा में रहे। कुछ उसी तरह के अजब अंदाज की वजह से इन दिनों छत्तीसगढ़ का एक ट्रैफिक सिपाही चर्चा में है।
इशारों को जल्द समझते हैं नागरिक : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का ट्रैफिक सिपाही मोहम्मद मोहसिन शेख ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए सड़क पर एक खास स्टाइल में नाचते हुए ड्यूटी करता है। इसकी वजह से लोग उसकी ओर आकर्षित होते हैं और कई बार उससे हाथ भी मिलाते हैं। उसे हीरो की तरह महत्व देते हैं। खास बात यह है कि लोग उसके इशारों को समझकर उसको फॉलो भी करते हैं।
Hindi News Today, 07 December 2019 LIVE Updates: बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
#WATCH Chhattisgarh: Mohd Mohsin Sheikh,a traffic cop in Raipur controls traffic while displaying his dancing skills. Says “I enjoy my duty. I once saw the viral video of MP’s Ranjit Singh(traffic cop)&liked that public follows his instructions&traffic is managed smoothly.”(6.12) pic.twitter.com/qsyGV3lgzs
— ANI (@ANI) December 6, 2019
लोगों को भी पसंद आ रहा खास अंदाज : मोहम्मद मोहसिन शेख का कहना है कि उसे इस तरह अपनी ड्यूटी करने में मजा आता है। बताया कि एमपी के ट्रैफिक सिपाही रंजीत सिंह का वायरल विडियो एक बार उसने देखा तो उसे बहुत अच्छा लगा। फिर वैसा ही वह भी करने लगा। कहा कि यातायात नियंत्रित करने में खास अंदाज दिखाने से लोगों को अच्छा भी लगता है।
एमबीए छात्रा भी कर रही जागरूक : इस तरह से यातायात नियंत्रण करने में सिर्फ सिपाही ही नहीं लगे हैं, आम लोग भी इसको अपना रहे हैं। इंदौर की एमबीए स्टूडेंट शुभी जैन डांस स्टाइल से सड़क पर ट्रैफिक मैनेज कर रही हैं। वह पुणे स्थित सिंबॉयसिस इंस्टीट्यूट की छात्रा हैं और अपने अनोखे अंदाज से ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता फैला रही हैं।