सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चावल परोसने से पहले मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग उसमें ‘थूकते’ नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखकर लोग कई तरह की दलीले दे रहे हैं। कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि मुस्लिम स्कॉलर (Muslim Scholar) खाने में थूक रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों ने कहा है कि वह दुआ पढ़ कर फूंक रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में क्या है?
मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख़्स बर्तन में रखें चावल में से कुछ खाना निकाल कर उसमें ‘थूकते’ नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि शख़्स खाने में थूक रहा है जबकि कुछ लोगों ने कहा है कि फूंक मारकर अमीन कर रहे हैं।
वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन
भाजपा समर्थक सुरेन्द्र पुनिया ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा,”खाने में थूकने का क्या logic है भाई? क्या कोई समझा सकता है?” कवि अलोक श्रीवास्तव ने इस वीडियो पर लिखा – जिन्हें यह थूकना लग रहा है उन्हें पता होना चाहिए कि यह दुआ पढ़ कर फूंकने की एक पवित्र इस्लामिक-परम्परा है जो किसी बड़े बुज़ुर्ग, सूफ़ी, औलिया या धर्मगुरु से करवाई जाती है ताकि खाने में बरकत बनी रहे और एक भी मेहमान घर से भूखा न जाए।
इसके जवाब में अलोक श्रीवास्तव ने लिखा कि आप अगर आपसी सौहार्द को बल देने की बात कर रहे हैं, तो सबसे पहले तो हमें एक-दूसरे को समझने की ज़रूरत है, जिसकी कमी हर दौर में रही है। इस दौर में तो और भी मुश्किल है. जो समझा सकें, दोनों तरफ़ के ऐसे अधिकतर समझदार अब ज़ियादातर ख़ामोश ही रहते हैं। पत्रकार शोभना यादव ने लिखा कि आप भी क्या बात कर रहे हैं लिखने वालों को सब पता है अगर सच बता देंगे तो हिंदू मुसलमान के बीच नफ़रत कैसे फैला पाएंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो नवम्बर 2022 का बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वीडियो केरल का है। गौरतलब है कि सुरेन्द्र पुनिया द्वारा शेयर किये गए इस वीडियो अब तक 2.9 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं। वहीं, हजारों लोगों ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।