सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होने वाले वीडियो (Viral Video) की कमी नहीं है। आये दिन सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनको देखकर लोग चौंक जाते हैं। एक ऐसा ही वीडियो बेंगलुरु से वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स फ्लाईओवर (Bengaluru Flyover Viral Video) से 10 रुपये के गड्डी को उड़ा रहा है। वहीं, पैसा पकड़ने के लिए वहां पर भीड़ लग जाती है। सोशल मीडिया वायरल हो रहे इस वीडियो पर यूज़र्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ऐसा वीडियो
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स फ्लाईओवर से नोटों की गड्डी उड़ा रहा है। इस दौरान उसके आसपास भीड़ इक्क्ठा हो जाती है। वह 10 रुपये के नोट की गड्डी को कभी फ्लाईओवर के इस तरफ फेंक देता है कभी सड़क पार कर दूसरी तरग फेंक देता है। वहीं, यह भी देखा जा सकता है कि शख्स ने अपने गले में दीवार घड़ी भी लटका रखा है। शख्स जब पैसा फेंक रहा होता है तो कुछ लोग उसे से पैसा लेने का प्रयास करते हैं लेकिन वह किसी को नहीं देता। केवल वह रूपया उड़ाता रहता है।
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूपया उड़ाने वाला शख्स पूर्व कबड्डी प्लेयर है। वह कुछ कबड्डी प्लेयर द्वारा किये गए काम पर बहुत खुश हो गया था। इसी खुशी में वह बेंगलुरु के केकेआर मार्केट के पास बना फ्लाईओवर के ऊपर से नोटों को उड़ाने लगा था। बताया जा रहा है कि इस शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार को कर लिया है।
लोगों के रिएक्शन
पत्रकार उमाशंकर सिंह ने इस वीडियो पर कमेंट किया,”मैं बारिश कर दूं पैसों की जो तू हो जाए मेरी।” @pj77in नाम के एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा- Demonitized नोट मिल जाएं कहीं तो मैं भी ऐसे ही उड़ा दूं। @vivek01_sharma नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”सब मोह माया है।” @chandrajiiit नाम के एक यूजर ने लिखा कि यह बहुत गलत तरीका है, इसकी वजह से एक्सीडेंट भी हो सकता है।
@Yadav_Bhai_ नाम के एक यूजर ने लिखा कि मैं होता तो झोला छिनकर भागने के फिराक में रहता। @JoinMrUtk नाम के एक यूजर लिखते हैं कि वो सब तो ठीक हैं.., लेकिन ये गले में घड़ी का क्या सीन हैं महाशय का? @aloktvee नाम के एक यूजर ने मजे लेते हुए सवाल किया- पैसे उड़ाने पर GST कितना % लगेगा? @RomaBhattachar2 नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- अब इसका कितने का चालान कटेगा?