सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों यूपी की राजधानी लखनऊ से कई ऐसे वीडियो वायरल (Lucknow Viral Video) हो रहे हैं। जिन पर सवाल उठाया जा रहा। सड़क सुरक्षा नियमों को ताक पर रखकर लोग रील बनाने के लिए कुछ भी करते नजर आ रहे। अब थार के ऊपर खड़े होकर स्टंटबाजी करते एक लड़के का वीडियो सोशल मीडिया (Boy Viral Video) पर सामने आया है। जिसको देखकर लोग कई तरह के कमेंट कर रहे हैं।
वायरल वीडियो में क्या है?
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक ने सड़क किनारे अपनी थार खड़ी कर दी है। अपनी थार की छत पर खड़ा होकर स्टंटबाजी कर रहा है। उसके खतरनाक स्टंटबाजी को देकर कहा जा सकता है कि इसमें उसको चोट भी आ सकती थी।
वायरल वीडियो पर लोगों के कमेंट्स
@AhteshamFIN नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”गाजियाबाद में पापा की परियों से प्रेरणा लेकर लखनऊ में पापा के राजकुमार ने जनेश्वर मिश्रा पार्क से पुल पर फ़िल्मी अंदाज में वीडियो बनाया। देखना दिलचस्प होगा, लखनऊ ट्राफ़िक पुलिस 17000 रुपये से कितना ज्यादा का चालान भेजती है।” @AKASHGOYLE3 नाम के एक यूजर ने इस गाड़ी के डिटेल का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा- पहले से ही 7 चालान कटे हुए हैं, जिनका 8500 बकाया है। वैसे इस केस में 500 रुपये का चलान काटकर छोड़ दिया गया।
@Rohit10111011 नाम के एक यूजर ने गुस्से वाली इमोजी के साथ लिखा कि ऐसे लड़कों ने शहर को बदनाम कर दिया है। @Ranjeet85021652 नाम के एक ट्विटर यूजर द्वारा कमेंट किया गया- इसमें किसी को क्या दिक्क्त है? ट्रैफिक नहीं है, न कोई किसी को तकलीफ हो रही। वीडियो ही बनाया है तो इसमें क्या इतना बवाल? बाकी ट्रैफिक नियमों के पालन पर भी जोर दिया जाए। @ANNUCHANDR4 नाम के एक यूजर लिखते हैं कि अगर ये ग़लत है तो फ़िल्म की रोड में शूटिंग भी ग़लत है। @apsdelhi नाम के एक यूजर ने लिखा- चलती गाड़ी में ऐसी हरकत करने पर चालान बनता है। वीडियो में गाड़ी चल नहीं रही है।
लखनऊ से लगातार वायरल हो रहे ऐसे विडियो
सोशल मीडिया पर लखनऊ से इस तरह के वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं। कुछ दिन पहले चलती स्कूटी पर रोमांस करते कपल का वीडियो सामने आया था। जिसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार भी कर लिया था। वहीं, हाल में ही कार की छत पर खड़े होकर रोमांस करते कपल का वीडियो भी दिखाई दिया था। जिसको देखते ही लोगों ने सभ्यता और संस्कृति के साथ लखनऊ की तहजीब का जिक्र किया था।