उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में कुछ लोग लाइन में बैठकर ट्रेन में ही नमाज पढ़ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वीडियो बीजेपी के पूर्व विधायक दीप लाल भारती ने बनाया है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
ट्रेन में पढ़ने लगे नमाज
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग चादर बिछा कर नमाज अदा कर रहे हैं। स्लीपर कोच में बीच रास्ते पर बैठ कर नमाज पढ़ते लोगों के कारण कुछ लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा। इस दौरान पीछे से कुछ लोग आगे जाने के लिए आते हैं तो सीट पर बैठा एक व्यक्ति उन्हें रुकने के लिए कहता है। सीट पर बैठे हुए व्यक्ति का कहना था कि उस साइड जाने के लिए दूसरे गेट से चले जाइए।
वीडियो वायरल
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह वीडियो कुशीनगर में ट्रेन की एक स्लीपर कोच का है। जिस ट्रेन में नमाज पढ़ी जा रही थी, वह सत्याग्रह एक्सप्रेस (15273) थी। जानकारी के लिए बता दें कि पिछले महीने प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर नमाज पढ़ने का एक ऐसा ही वीडियो सामने आया था। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक स्थानों पर नमाज पढ़ने को लेकर कई बार बवाल भी हो चुका है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
पत्रकार अनुराग चड्ढा ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर कर लिखा कि कुशीनगर स्टेशन के पास सुबह सुबह ट्रेन में पढ़ी जा रही है नमाज। और जनाब निकलने वालों को रोक ऐसे रहे हैं, जैसे इन्होंने ट्रेन खरीद रखी हो। संजय श्रीवास्तव नाम के एक यूज़र ने कमेंट किया कि रेलवे को ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर लेना चाहिए। अनुभव शुक्ला नाम के एक यूजर ने रेलवे को टैग कर पूछा – ट्रेन में नमाज पढ़ना एलाऊ है क्या?
हरि नाम के एक यूजर ने योगी आदित्यनाथ से सवाल किया कि महाराज जी, यहां क्या मजाक चल रहा है। राजेंद्र त्रिपाठी नाम के एक यूजर ने लिखा – नमाज पढ़ने वाले लोगों के लिए हमेशा ही इतनी छूट क्यों दी जाती है? क्या ट्रेन में इसी तरह कोई पूजा भी कर सकता है क्या? अखलाक खान नाम के एक टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया कि 5 मिनट नमाज पढ़ लेने में किसी को क्या दिक्कत हो जा रही है?