अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नी जिल बाइडेन, कमला हैरिस के पति डग एम्हॉफ को किस करती हुई नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन कैपिटल हिल में स्टेट ऑफ द यूनियन को संबोधित करने पहुंचे थे।
इस कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाईडेन की पत्नी जिल बाइडेन और कमला हैरिस के पति डग एम्हॉफ भी शामिल हुए थे। कार्यक्रम में जो बाइडेन के संबोधन से पहले जिल बाइडेन हॉल में पहुंची और उन्होंने डग एम्हॉफ के पास जाकर उनके होठों पर किस किया। इसे कुछ लोग सामान्य शिष्टाचार बता रहे हैं तो कुछ इस पर अलग-अलग तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@Bill_1312 यूजर ने लिखा कि मास्क के बाद सीधा किस तक मामला पहुंच गया है। इसका मतलब अब कोरोना आधिकारिक रूप से खत्म हो गया है। @SKYRIDER4538 यूजर ने लिखा कि ये सब तब हो रहा है जब पीछे खड़ी कई महिलाओं ने मास्क पहना हुआ है। @kylenabecker यूजर ने लिखा कि जानकारी के अनुसार, हम अभी भी एक कोविड “आपातकाल” में हैं लेकिन जो बिडेन की पत्नी होंठों पर किस कर रही है,उससे तो लगता है कि मामला ठीक ठाक है?
@JoeConchaTV यूजर ने लिखा कि गाल पर किस या गले मिलना तो ठीक है। यह अजीब है क्योंकि वे दोनों जानते थे कि कैमरे की नजर उन पर ही है। @ArthurSchwartz यूजर ने लिखा कि सबसे बड़ा सवाल यही तो है कि मुंह पर किस क्यों की है? एक यूजर ने लिखा कि खबरों में बने रहने के लिए भी हो सकता है, इन लोगों ने ऐसा किया हो, क्योंकि इन्हें पता था कि सबकी नजर इनपर ही है तो किस करने की क्या जरूरत थी?
जो बाइडन ने मंगलवार को अपने स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन में कहा कि कोविड -19 और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन पर आक्रमण के बावजूद अमेरिकी अर्थव्यवस्था दुनिया में किसी दूसरे देश की तुलना में बेहतर स्थिति में है।