scorecardresearch

यूएस प्रेसीडेंट से बोलने लगा शख्स- आपके हाथ खून से रंगे हैं, वायरल वीडियो पर पीएम मोदी का नाम ले लोग करने लगे कमेंट

जानकारी के मुताबिक़, यह वीडियो 3 मार्च 2020 का है, जब जो बाइडेन ओकलैंड, कैलिफ़ोर्निया में एक कैंपेन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।

Viral Video II Joe Biden II US President (1)
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (फोटो सोर्स- इंडियन एक्सप्रेस)

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनसे एक व्यक्ति (जो अमेरिकी वायुसेना का अधिकारी बताया जा रहा है) सवाल पूछता नजर आ रहा है और उनका विरोध कर रहा है। बताया जा रहा है कि वायु सेना का अधिकारी मध्य पूर्व में हुए अमेरिकी युद्धों में बिडेन की भूमिका और पॉलिसी पर सवाल उठा रहा था। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

वायरल वीडियो में क्या है?

वीडियो में वायुसेना का अधिकारी कह रहा है कि “मैं एक वायु सेना का अनुभवी व्यक्ति हूं। मैं यहां सेना के एक पूर्व सैनिक के साथ हूं। हम बस ये सोच रहे हैं कि हमें किसी ऐसे व्यक्ति को वोट क्यों देना चाहिए जिसने युद्ध के लिए मतदान किया हो और युद्ध को सक्षम किया, जिसने हमारे हजारों भाइयों और बहनों, अनगिनत इराकी नागरिकों को मार डाला हो।’ अधिकारी ने कहा कि आपने उसे मेडल दिया जिसकी वजह से युद्ध हुआ, आपके हाथ खून से सने हैं। आप अयोग्य हैं सर, आप अयोग्य है।

वायुसेना का अधिकारी लगातार चिल्लाकर अपनी बात कहता नजर आ रहा है। हालांकि जो बाइडेन बड़ी देर तक उस अधिकारी की बातें सुनते रहे, इसके बाद उन्होंने अधिकारी से बात करने की कोशिश की और वहां से जाने लगे। इस दौरान भी अधिकारी यही बात दोहराता रहा कि आप अयोग्य हैं। इस वीडियो को एंकर अंजना ओम कश्यप ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है, जिस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने वीडियो शेयर कर लिखा कि अमेरिका में अपने राष्ट्रपति से एक नागरिक कैसे आंखों में आंख डालकर सवाल कर रहा है। क्या “लोकतंत्र की मां” अर्थात भारत में ये संभव है? @tariq_iqbal यूजर ने लिखा कि तारीफ होनी चाहिए सुनने और सुनाने वाले की। @Arun2981 यूजर ने लिखा कि तेजपाल ने अच्छे खाने के लिए सवाल उठाया था तो उस पर कितने केस लगा दिए गए थे? @MANJULtoons यूजर ने लिखा कि ‘मदर ऑफ डेमोक्रेसी’ वाले दावे की सत्यता परखनी हो तो एक बार इस तरह का एक वीडियो मोदी जी के साथ बना कर देख लीजिए। या तो वो फिर से एक एंबुलेंस को रास्ता देते दिखाई देंगे, या फिर प्राइम टाइम में न्यूज़ एंकर्स सवालिया पत्थर मार के आपकी हत्या कर देंगे।

एक यूजर ने लिखा कि ये होता है लोकतंत्र, हमारे वाले को अगर 2002 के गुजरात दंगो के बारे में कोई 2 शब्द भी बोल दे तो तो जेल में डालकर ISI, PFI से लेकर कहां-कहां के कनेक्शन जोड़ दिए जाएं। @AyshaWaseem3 यूजर ने लिखा कि भारत में होता तो अब तक देशद्रोही बना दिया जाता और सलाखों के पीछे होता। @AitawadekarS यूजर ने लिखा कि अमरीका के नागरिक प्रेसिडेंट से असहमत होने पर देशद्रोही नहीं होते हैं लेकिन भारत में प्रधानमंत्री से असहमत होने पर देशद्रोही बन जाते हैं। ऐसा क्यों?

जानकारी के मुताबिक़, यह वीडियो 3 मार्च 2020 का है, जब जो बाइडेन ओकलैंड, कैलिफ़ोर्निया में एक कैंपेन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इसी कार्यक्रम में माइकल थुरमन ने जो बाइडेन ने सवाल पूछा था, जिसका वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है! इस वीडियो के आधार पर लोग भारत की स्थिति की तुलना कर तंज कस रहे हैं।

पढें ट्रेंडिंग (Trending News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 21-03-2023 at 14:59 IST
अपडेट