उत्तर प्रदेश के परिवहन विभाग की खस्ताहाल बसों के वीडियो अक्सर ही सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। कभी सपा प्रमुख अखिलेश यादव तो कभी कांग्रेस इन वायरल वीडियो के जरिए योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधते हैं। इस बीच यूपी की एक सरकारी बस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस पर लोग मजा लेते नजर आ रहे।
वायरल वीडियो में क्या है?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बस में गियर लगाने के लिए ड्राइवर अजीब तरकीब आजमा रहा है। वह किसी सामान्य ड्राइवर की तरह नहीं बल्कि उसे गियर लगाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही लोग खूब मजे ले रहे हैं। हालांकि इस बात की जानकारी कहीं नहीं दी गई है कि यह वीडियो अभी की है या फिर कभी और की। कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर बताया है कि यह वीडियो लखनऊ से लालगंज की ओर जा रही थी।
कांग्रेस ने ली चुटकी
यूपी कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किये गए इस वीडियो के साथ चुटकी लेते हुए लिखा गया,’इस रोडवेज़ ड्राइवर को खड़ा हो कर ड्राइविंग स्टंट टाइप कुछ करने का शौक नहीं है। बल्कि गेयर बदलने के लिए ऐसा करना इसकी मजबूरी है। परिवहन विभाग से ऐसे नमूने रोज़ आते रहते हैं। मगर, विभागीय मंत्री जी को तो बस किराया बढ़ाने से मतलब है। बसें, सुविधाएं और यात्री चाहें रसातल में जाएं।’
सोशल मीडिया यूज़र्स ने लिए ऐसे मजे
@NeerajAmbuj नाम के एक यूजर ने इस वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ये हैं यूपी रोडवेज की बसें। ड्राइवर को ‘बवासीर’ नहीं है। रोडवेज बसों को टॉप गियर में डालने का यही तरीका है। @INCChandauli नाम के एक ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया,’यूपी हर जगह बेहाल स्थिति में है।’ @RahulSingh_SP नाम के एक यूजर ने पूछा- यूपी रोडवेज की बसों में टॉप गियर ऐसे लगते हैं? @BabuHaban नाम के एक ट्विटर यूजर लिखते हैं कि ये है उड़न खटोला, यात्री अपनी जान जोखिम मे डाल कर सफर कर रहे है।
@SantoshTiwari_ नाम के एक यूजर ने लिखा- खटारा शब्द ऐसी ही परिस्थितियों के लिए बना है। @Gajendrawonder नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि वाकई खस्ताहाल। @sandeepabhitak नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि सवारी अपनी जान की रक्षा स्वयं करें। इसमें रोडवेज की कोई गलती नहीं है। यह बस जनता के पैसे से चलती है और सवारियों से किराया भी लिया जाता है। हमे इस रोडवेज का धन्यवाद करना चाहिए, यह हमारी सेवा में हमेशा तत्पर रहते हैं। @skattri12 नाम के एक यूजर लिखते हैं- बहुत ही शर्मनाक स्थिति है।