उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रही है। माफियाओं पर कार्रवाई के साथ ही उनके अवैध घर पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। सरकार दावा करती है कि उत्तर प्रदेश सरकार के अंर्तगत कानून सबके लिए बराबर है। हालांकि कुछ लोग सरकार पर पक्षपात का भी आरोप लगाते रहते हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक ट्वीट किया है।
केशव प्रसाद मौर्य ने किया ट्वीट
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा है कि “क़ानून सबके लिए बराबर है।” यहां बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य का यह ट्वीट ऐसे वक्त में आया जब दिल्ली पुलिस के जवान राहुल गांधी से बातचीत करने के लिए उनके घर पहुंचे थे। सोशल मीडिया पर केशव प्रसाद मौर्य के इस बयान पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@ramNmaurya यूजर ने लिखा कि इतना भयंकर मजाक कसम से मेरी आंखों में आंसू आ गए।
@PrajjawalkumarG यूजर ने लिखा कि अच्छा तो फिर भाजपाई गुंडों पर कार्यवाही क्यों नहीं हो रही है, भाजपा के भ्रष्टाचार मंत्रियों पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है। एक यूजर ने लिखा कि कानून सबके लिए बराबर होता तो भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं के साथ कई मंत्री भी जेल में ही होते। सुनिधि यादव नाम की यूजर ने लिखा कि अपनी पार्टी के लोगों को ही देख लीजिये, सबसे ज्यादा अपराधी आपकी पार्टी में ही मिलेंगे और कानून अगर सबके लिए बराबर है तो उन लोगों पर कार्रवाई करवाइए।
@VakilKh69109723 यूजर ने लिखा कि अगर कानून सबके लिए बराबर होता तो क्या आप उपमुख्यमंत्री और सीएम योगी मुख्यमंत्री बन पाते? एक यूजर ने लिखा कि शायद उत्तरप्रदेश में कानून सबके लिए बराबर नहीं है क्योंकि यहां बीजेपी वाशिंग पाउडर का यूज कुछ ज्यादा ही कर रही है। विपक्ष के नेताओं पर कार्रवाई होती है और अगर भाजपा में शामिल हो जाएं तो वो फ्रेश हो जाते हैं। हिमांशु नाम के यूजर ने लिखा कि फिर कानून पर भरोसा करते और स्वयं के मुकदमे स्वयं ही वापस ना लेते।
वहीं राहुल गांधी पर तंज कसते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा है कि बलात्कार हमेशा छोटी-मोटी घटना लगती है कांग्रेसियों को। बलात्कार को लेकर श्री राहुल जी पहले भी ऐसे अनर्गल बयान दे चुके हैं। बाद में वह झूठे निकले। राहुल जी ऐसे बयानों के आदी हो चुके हैं। बड़ा उपकार होता, अगर श्री राहुल गांधी जी अपनी यात्रा में बलात्कार पीड़ितों को सहायतार्थ खुद आगे आते। अनाप-शनाप बोलने के बाबत दिल्ली पुलिस उनके घर की चौखट पर पहुंची है।