मोदी सरकार में मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते (Faggan Singh Kulaste) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कांग्रेस (Congress) पर बोलते हुए गाली दे रहे हैं। उनसे कांग्रेस को लेकर सवाल पूछा गया था, इसी पर वह जवाब दे रहे थे और इसी दौरान उनके मुंह से गाली भी निकल गई। वीडियो वायरल (Viral Video) होने के बाद कांग्रेस के लोगों ने इस पर आपत्ति जताई तो केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह अनौपचारिक बातचीत थी।
केंद्रीय मंत्री ने दी गाली
केंद्रीय मंत्री और मंडला के सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते (Union Minister and Mandla MP Faggan Singh Kulaste) एक सभा में कांग्रेस पार्टी और उनके विधायक को गाली देते हुए कहा कि कांग्रेसियों ने अपने 15 माह में कार्यकाल में लोगों को पानी तक नहीं पिलाया। इसके बाद वह गाली देते हैं। इसके बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया और एफआईआर दर्ज करवाई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर तमाम लोग केंद्रीय मंत्री की भाषा पर तंज कस रहे हैं।
सोशल मीडिया पर लोगों के ऐसे आये रिएक्शन
@ShubhamShuklaMP यूजर ने लिखा कि किस दिशा में जा रहा देश, राजनीति में भाषा का गिरता स्तर बेहद शर्मनाक। @_HumHindustani यूजर ने लिखा कि मोदी दरबार के एक और नवरत्न केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते अपने संस्कारों का प्रदर्शन करते हुए। अब ये संस्कार परवरिश से आए या भाजपा से ये तो मंत्री जी ही जाने। @YS_4_INDIAN यूजर ने लिखा कि जो व्यक्ति इतने दिनों तक संसद का सदस्य हो, इतने वर्षों तक जनता के बीच में रहा हो, वह आदमी आखिर कैसे इस तरह की भाषा का प्रयोग कर सकता है।
@OfficeOfSalman यूजर ने लिखा कि ये आदमी भाजपा की केंद्र सरकार का मंत्री है, नाम है फ़ग्गन सिंह। इसकी भाषा देखिए और सोचिए कि देश जब ऐसे लोगों के हाथ में है तो देश का भविष्य क्या होगा। @ManishC4747 यूजर ने लिखा कि गाली बकने वाले ये केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते हैं, क्या ऐसे लोगों को भाजपा केन्द्रीय मंत्री बनाती है? @ShivdeepDehari2 यूजर ने लिखा कि मीडिया के सामने जब ऐसी गालियों का उपयोग कर रहें है तो बाकी जगह क्या करते होंगे, आप अंदाजा लगा सकते हो।
विवाद पर केंद्रीय मंत्री की सफाई
बता दें कि केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के बयान से नाराज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया, सांसद के आवास का घेराव किया। मामला अधिक बढ़ता देख पुलिस ने FIR दर्ज की। वीडियो वायरल होने पर मचे बवाल पर केंद्रीय मंत्री ने अपनी सफाई में कहा कि वो अनौपचारिक चर्चा कर रहे थे। वे सभी जनप्रतिनिधियों का सम्मान करते हैं और उनका उद्देश्य किसी को अपमानित करने का नहीं है।