दिल्ली दंगा मामले में आरोपी उमर खालिद (Umar Khalid) को बहन की शादी में शामिल होने के लिए जेल से रिहा किया गया था। शादी खत्म होने के बाद उमर खालिद वापस जेल में पहुंच गए। इस वक्त सोशल मीडिया पर उमर खालिद की मां (Umar Khalid Mother) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रही है कि शादी का माहौल होने के वजह से ठीक से मिल नहीं पाए। उसे नॉनवेज खिलाना चाहती थी क्योंकि जेल में अंडा भी नहीं मिलता है।
उमर खालिद की मां ने क्या कहा?
उमर खालिद की मां का एक वीडियो मोहम्मद जुबैर ने शेयर किया है, जिसमें उमर खालिद की मां डॉ सबीहा खानम (Umar Khalid’s mother Dr. Sabiha Khan) ने कहा कि हमारे लिए यह ख़ुशी का वक्त था लेकिन हर लम्हा यह एहसास दिला रहा था कि ये वक्त खत्म हो रहा है। घर में शादी थी, रिश्तेदार थे तो हम उमर के साथ ख़ुशी के पल नहीं बिता पाए। जब सब लोग चले गये तो लगा कि अब उमर को घर में होना चाहिए था।
“जेल में अंडा भी नहीं मिलता, हमने सोचा था कि नॉनवेज खिलाएंगे “
डॉ सबीहा खानम ने कहा कि हमने 14 दिन के लिए वक्त मांगा था, अगर ऐसा होता तो उसके साथ ठीक से रहने का मौका मिलता। उमर की मां ने कहा कि मैंने लिस्ट बनाई थी कि मैं उसे क्या क्या खिलाने वाली हूं लेकिन ये सब भी तरीके से नहीं हो पाया। जेल में जो खाना मिलता है वो मिलता ही है लेकिन वो सिर्फ वेज होता है, वहां अंडा भी नहीं मिलता है तो हमने सोचा था कि हम उसे नॉनवेज खिलाएंगे।
उमर खालिद की मां का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिस पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। फिल्ममेकर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने उमर खालिद की मां के बयान पर लिखा कि मैडम अपनी कहानी ऐसे बयान कर रही हैं जैसे इनका बेटा देश के लिए जंग के मैदान में लड़ने जा रहा हो। कोई इनको बता दे कि इनका बेटा देश के ख़िलाफ साज़िश करने के लिए जेल गया है। @SandeepChaprana यूजर ने लिखा कि कभी वीरगति प्राप्त वीरों की मां को भी सुन लेते, जिनके बेटे वतन के लिए क़ुर्बान हो गए। जो कभी अरमान पूरे न कर पाईं।
@MasoodAkhtarSh1 यूजर ने लिखा कि हर इंसाफ पसंद उमर खालिद के साथ है, हमारी ही सिर्फ नहीं हर मजलूम की दुआएं उनके साथ है। ज़ुल्म आखिर ज़ुल्म है उसे मिटना ही है और मिटकर रहेगा। @Me_Shreyansh यूजर ने लिखा कि इसीलिए ऐसे काम नहीं करते जो जेल तक ले जाए। जिस देश ने सब कुछ दिया उसका सम्मान करना चाहिए। एक यूजर ने लिखा कि जब लाडला गलत राह इख़्तियार कर रहा था तब समझाना चाहिए था ना।