24 घंटे बिजली के दावे पर लोगों ने योगी को सुनाई खरी-खरी, बोले- जले पर नमक मत छिड़को
ट्विटर पर यूजर्स ने बिजली की खराब हालत को लेकर अपनी नाराजगी ट्विटर पर जाहिर की। यूजर्स की प्रतिक्रिया को देखकर बिजली के प्रति लोगों की गुस्सा का अंदाजा लगाया जा सकता है।
यूपी की योगी सरकार ने 2018 तक पूरे राज्य में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। योगी आदित्य नाथ की ओर से उनके कैबिनेट सहयोगी और राज्य के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा था कि मुख्यमंत्री का आदेश है कि गर्मी में गांवों में 18 घंटे बिजली मिलेगी और बुंदेलखंड को 20 घंटे बिजली मिलेगी। योगी सरकार की ओर से कहा गया था कि गांवों में 18 घंटे, तहसील मुख्यालयों में 20 और जिला मुख्यालयों पर 24 घंटे बिजली आएगी। इस बात का ऐलान 11 अप्रैल को दूसरी कैबिनेट मीटिंग खत्म होने के बाद किया गया था। तबसे लेकर कई बार सरकार द्वारा यह बात दोहराई जा चुकी है। हालांकि लोगों का कहना है कि बिजली व्यवस्था जस की तस बनी हुई है। 19 अप्रैल को यूपी के मुख्यमंत्री के आधिकारिक ट्विटर हैंडल (@CMOfficeUP) से भी 19 मई ऐसा ही ट्वीट किया गया। जिसके बाद बिजली की किल्लत से जूझ रही जनता ने इस पर तीखे प्रहार किए।
ट्विटर पर यूजर्स ने बिजली की खराब हालत को लेकर अपनी नाराजगी ट्विटर पर जाहिर की। यूजर्स की प्रतिक्रिया को देखकर बिजली के प्रति लोगों की गुस्सा का अंदाजा लगाया जा सकता है। योगी सरकार ने बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए केंद्र के साथ कुछ समय पहले समझौता भी किया था। एक यूजर्स ने लिखा- “आप लोग जले पे नमक वाली बात करते हैं एक तो लाइट नही देते हैं ऊपर से18 और24 घंटे की बात करते हैं।” दूसरे यूजर ने कहा कि फिर बरेली शहर में बिजली कटौती क्यों हो रही है।पहले से भी बदत्तर हालत कर दी आपने तो।
उत्तर प्रदेश में जिला मुख्यालयों को 24 घंटे और गांवों को 18 घंटे बिजली की आपूर्ति। pic.twitter.com/3Y6OuCnziI
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) May 19, 2017
@CMOfficeUP @myogiadityanath @ptshrikant @PiyushGoyalOffc we are highly suffering with electric problem for 15days in BISANDA-Distt (BANDA)
— yashmodanwaal (@yash2kkr) May 19, 2017
@CMOfficeUP @myogiadityanath @ptshrikant @PiyushGoyalOffc कानपुर में बिजली की स्थिति दयनीय हो गयी है मुख्यमंत्री जी
— Jyoti (@Jyotiawasthi1) May 19, 2017
@CMOfficeUP @ptshrikant @myogiadityanath @PiyushGoyalOffc सर नही मिल रही है तहसील में 19 घण्टे कैसे मिलेगी जब लखनऊ के अलीगंज में तक कटौती हो रही अनुरोध है कृपया व्यवस्था दुरुस्त कराएं बिजली विभाग की
— Shubham Sharma (@Shubham53405505) May 19, 2017
@CMOfficeUP @myogiadityanath @ptshrikant @PiyushGoyalOffc आप लोग जले पे नमक वाली बात करते हैं एक तो लाइट नही देते हैं ऊपर से18 और24 घंटे की बात करते हैं
— VIKRAM VERMA (@vikverma6) May 19, 2017
@CMOfficeUP @myogiadityanath @ptshrikant @PiyushGoyalOffc kanun baibastha sudhar lay yar bijali bad my dekhana bahur baiejati ho rhi h
— santosh kumar (@KumarSantu5555) May 19, 2017
@CMOfficeUP @myogiadityanath @ptshrikant @PiyushGoyalOffc राठ हमीरपुर मै तो रातो रात नही आती और अभी हम लोगो के परीक्षा चल रही है
बैटरी से पढ़ते है ऐसी गर्मियो मे— ks (@SurendraSk9) May 19, 2017
हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी और उसके सहयोगी पार्टियों को कुल 325 सीटें मिली थी। इसके बाद योगी आदित्यनाथ को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया था। इतनी भारी बहुमत के कारण जनता से उनकी उम्मीदें भी बहुत ज्यादा है। वहीं, विपक्षी दल कानून-व्यवस्था और अन्य चीजों को लेकर सरकार पर निशाना साध रहे हैं।
गोरखपुर दंगा केस: हाईकोर्ट ने रोका क्लोजर रिपोर्ट पर फैसला, योगी सरकार ने नहीं दी थी केस पर इजाजत
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ गूगल प्लस पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App