किसानों के प्रदर्शन के बीच ट्विटर पर भिड़े हरियाणा और पंजाब के CM, खट्टर ने लगाया उकसाने का आऱोप तो कैप्टन ने दिया जवाब
आपको बता दें कि किसानों के इस प्रदर्शन के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों से बातचीत की पेशकश की है।

मोदी सरकार की नई किसान नीति के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है। किसानों के प्रदर्शन के बीच हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्री के बीट ट्विटर वॉर शुरू हो गया है। दरअसल जब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह पर किसानों को उकसाने का आरोप लगाया तब पंजाब के सीएम ने इसपर करारा जवाब दिया है।
हरियाणा के सीएम ने ट्वीट कर कहा था कि कैप्टन अमरिंदर सिंह जी, मैंने पहले भी कहा है और मैं यह फिर से कह रहा हूं। अगर किसानों को MSP पर कोई भी परेशानी हुई तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा- तब तक भोले-भाले किसानों को उकसाना छोड़ दीजिए। मैं पिछले तीन दिनों से आप से बातचीत करने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन अफसोस की बात है कि आपसे बात नहीं हो पा रही है। मनोहर लाल खट्टर ने अपने इस ट्वीट में पंजाब के सीएम को भी टैग किया था।
थोड़ी ही देर बाद कैप्टन की तरफ से इस ट्वीट का जवाब देते हुए ट्विटर पर कहा गया कि ‘आपकी प्रतिक्रिया देख कर दंग हूं खट्टर जी. आपको एमएसपी को लेकर किसानों को मनाने की जरुरत है मुझे नहीं। आपको उनके ‘दिल्ली चलो’ से पहले उनसे बातचीत करने की कोशिश करनी चाहिए थी। अगर आप यह सोचते हैं कि मैं किसानों को उकसा रहा हूं तो फिर हरियाणा के किसान भी दिल्ली की तरफ मार्च क्यों कर रहे हैं?’
आपको बता दें कि किसानों के इस प्रदर्शन के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों से बातचीत की पेशकश की है। गुरुवार को केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ‘नए कानून बनाना समय की आवश्यकता थी। पंजाब में हमारे किसान भाई-बहनों को कुछ भ्रम है, हमने भ्रम दूर करने के लिए सचिव स्तर पर वार्ता की। मैंने 3 दिसंबर को सभी किसान यूनियन को फिर बैठक के लिए अनुरोध किया है, सरकार चर्चा के लिए पूरी तरह तैयार है।’
उन्होंने कहा, ‘मोदी सरकार किसानों के खेतों के प्रति प्रतिबद्ध है। न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को डेढ़ गुना कर दिया गया है। एग्रीकल्चर के क्षेत्र में एक लाख करोड़ रुपए के इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम करना शुरू कर दिया।” उन्होंने किसानों से अपील की कि वे सड़कों पर आंदोलन बंद करें और बातचीत के लिए आगे आएं।’
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।