कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी (Anil Antony, son of AK Antony) ने कांग्रेस से इस्तीफे का ऐलान कर दिया है। उन्होंने गुजरात दंगों (Gujarat Riots) पर बनी बीबीसी (BBC) की डॉक्यूमेंट्री को लेकर नाराजगी जाहिर की। अपने इस्तीफे में अनिल एंटनी ने लिखा है, “मुझे अच्छी तरह से पता चल गया है कि आपके सहकर्मी और नेतृत्व के आस-पास की मंडली केवल चाटुकारों और चमचों के झुंड के साथ काम करने के इच्छुक है।”
अनिल एंटनी (Anil Antony) के इस इस्तीफे के बाद कांग्रेस (Congress) एक बार फिर लोगों के निशाने पर आ गई है। न्यूज एंकर सुशांत सिन्हा (Sushant Sinha) ने ट्वीट कर लिखा है कि BBC की दो कौड़ी की डॉक्यूमेंट्री के विरोध में खड़े होनेवाले अनिल एंटनी (ए के एंटनी के बेटे ) ने कांग्रेस छोड़ दी है। फ्री स्पीच के ढोंगियों का एक और शिकार। टीवी एंकर अंजना ओम कश्यप ने भी एके एंटनी के इस्तीफे को शेयर किया है।
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
सुशांत सिन्हा के ट्वीट पर @_vkjha यूजर ने लिखा कि तुम अगर फ्री स्पीच के समर्थक हो तो दो सवाल मोदी सरकार से भी पूछ लो जिसने डोक्यूमेंट्री भारत में रिलीज नहीं होने दिया। @NeehaJain यूजर ने लिखा कि जनता भोलीभाली है। बॉलीवुड और बीबीसी इसका गलत फायदा उठाते हैं। लोगों का ब्रेनवाश करना गलत है। @SShaurya19 यूजर ने लिखा कि मोदी जी बस एक गोधरा दंगे पर प्रेस कांफ्रेंस करें, सारे पत्रकार हो और सवालों के जवाब से ही पता लग जायेगा कि किसका हाथ था?
@DineshS58628688 यूजर ने लिखा कि कांग्रेस पार्टी एक डूबता हुआ जहाज है इसलिए वह डूबे उससे पहले निकलने में ही भलाई है, अनिल एंटनी जी ने जो कदम उठाया है वह सुरक्षित है। दिग्विजय सिंह के सवालों पर राहुल गांधी ने कहा था कि हमारे यहां लोकतंत्र है और बोलने का अधिकार है, कोई भी बोल सकता है लेकिन इस पर क्या कहेंगे राहुल गांधी? मतलब हाथी के दांत खाने के अलग और दिखाने के अलग? @akhilesh3160 यूजर ने लिखा कि क्या यह डॉक्यूमेंट्री कश्मीर फाइल्स की तरह बनी है? यदि हां तो बीबीसी डॉक्यूमेंट्री का विरोध क्यों?
बता दें कि गुजरात दंगों पर बीबीसी ने एक डॉक्यूमेंट्री (BBC Documentary) बनाई है, जिस पर सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है। अब इस पर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस ने भी प्रतिबंध लगाये जाने का विरोध किया है। इसी का जिक्र कर अनिल एंटनी ने इस्तीफे का ऐलान किया है। अनिल एंटनी ने ट्वीट कर लिखा कि “मैंने कांग्रेस और केरल कांग्रेस में अपनी भूमिकाओं से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि मुझ पर ट्वीट को वापस लेने का दबाव बनाया गया।