वेलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है, प्रेमी जोड़े 7 फरवरी को रोज डे मना रहे हैं लेकिन इसी बीच बिहार की राजनीति में रोज डे के दिन गुलाब के फूल पर बहस शुरू हो गई है। TPP की अध्यक्ष पुष्पम प्रिय चौधरी ने ट्वीट कर नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव पर हमला बोलते हुए लोगों से कहा है कि नीतीश कुमार लालू प्रसाद यादव को नागफनी के फूल भेजिए, गुलाब दूसरे प्रदेश से आता है।
पुष्पम प्रिया चौधरी क्या बोलीं?
पुष्पम प्रिय चौधरी ने ट्वीट कर लिखा कि रोज़ डे पर लालू-नीतीश को नागफनी के फूल भेजिए। बिहार की भूमि सबसे उपजाऊ, हजारों साल की खेती पर गुलाब के फूल भी दूसरे राज्यों से आते हैं। लाखों करोड़ के ‘कृषि रोडमैप’ से आधुनिक खेती होनी थी। कहां गया पैसा? हमारे किसान दरिद्र होकर मजदूर बन रहे, बाहर के मालामाल। ना गेंहू ना गुलाब।
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@missartola यूजर ने लिखा कि पहली बार इनकी बात हमको बहुत सटीक लगी। @Real_Aarohi यूजर ने लिखा कि महाठग नेताओं ने जनता को जाति में उलझा कर सिर्फ अपना पेट और घर भरा है, जनता जिन्दगी से जूझ रही है। @krsandeepdubey यूजर ने लिखा कि गरीबों की चिंता करते-करते, गरीब और भी गरीब होते जा रहे हैं और नेताओं के धन दौलत बढ़ते जा रहे हैं।
@BeyondOfYrHope यूजर ने लिखा कि इसमें मैडम नीतीश और लालू का क्या दोष? दोष तो हमारे सनातन संस्कृति का है। सबसे बड़ा दोषी तो वो ईश्वर है जो इन्हें सद्बुद्धि नहीं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि आप ही हमारी आशा की किरण हो, हम सबको आपसे ही उम्मीद है।
बता दें कि विदेश में पढ़ाई कर बिहार वापस लौटीं पुष्पम प्रिया चौधरी ने विधानसभा चुनाव में उतरने की बात कह खूब सुर्खियां बटोरीं थी, उन्होंने दावा किया था कि वह बिहार को बदलने के लिए आई हैं लेकिन चुनाव में जनता ने उन्हें सिरे से नकार दिया था। सोशल मीडिया के जरिये पुष्पम प्रिया चौधरी अक्सर नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव पर हमले करती रहती हैं।